श्रीनगर: एक्शन में पुलिस, TRF कमांडर सज्जाद गुल की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः सोशल मीडिया से आतंक फैलाने वाले सज्जाद गुल को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट के प्रमुख हैंडलरों में से एक शेख सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल की लगभग दो करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर दिया है.

दस लाख का इनामी आतंकी है सज्जाद गुल

दस लाख का इनामी आतंकी सज्जाद गुल बीते आठ साल से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान में छिपा हुआ है. पुलिस को कश्मीर में अल्पसंख्यकों, अन्य राज्यों के नागरिकों की लक्षित हत्याओं की 30 से ज्यादा वारदातों में उसकी तलाश है. पहलगाम हमले में भी उसका नाम आया है.

पहले ओवर ग्राउंड वर्कर का काम करता था सज्जाद

अधिकारियों ने सज्जाद गुल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहां श्रीनगर में की थी. इसके बाद उसने बेंगलुरू में भी एक कोर्स किया और उसके कुछ समय बाद वह आतकी गतिविधियों में लिप्त हो गया. शुरु में वह आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम करते हुए उनके लिए ठिकानों व पैसे का बंदोबस्त करता था.

हवाला मामले में जा चुका है जेल

वर्ष 2002 में वह हवाला के मामले में पकड़ा गया था और कुछ समय जेल में रहा. जेल से रिहा के बाद कुछ समय तक वह सामान्य जिंदगी जीता रहा, लेकिन फिर वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया और वर्ष 2017 में सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए एक जाली पासपोर्ट के सहारे पाकिस्तान चला गया था.

Srinagar Police Attaches Property Worth ₹2 Crore Belonging to Designated Terrorist

युवाओं की आतंकी संगठन में भर्ती में निभाता था अहम भूमिका

पाकिस्तान पहुंचने के बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा के इंटरनेट मीडिया के कश्मीर विंग की कमान संभाली और कश्मीर फाइटस नामक उनके मुखपत्र को चलाने लगा. वह कश्मीर में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए उन लोगों का पता लगवाता था, जो प्रत्यक्ष-परोक्ष तरीके से आंकियों के एजेंडे को विफल बनाने में लगे थे और उसके बाद उनकी हिटलिस्ट जारी करता था. वह स्थानीय युवाओं की आतंकी संगठन में भर्ती में भी अहम भूमिका निभाता है.

इस मामले में कुर्क की गई संपत्ति

वह वर्ष 2019 के दौरान टीआरएफ की कमान काउंसिल का हिस्सा बन गया और उसके बाद कश्मीर में होने वाली लगभग हर टार्गेट किलिंग की जांच में उसका नाम सामने आया है. संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सज्जाद गुल के खिलाफ वर्ष 2022 में परिमपोरा पुलिस स्टेशन में यूएपीए और 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच के तहत ही आज उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया है.

आतंकवादी के पिता के नाम पर पंजीकृत है संपत्ति

यह संपत्ति एचएमटी में रोज एवेन्यू में हैं. इसमें 15 मरला जमीन और उस पर एक तीन मंजिला भवन है. राजस्व रिकॉर्ड और तहसीलदार सेंट्रल, शाल्टेंग, श्रीनगर से प्राप्त सत्यापन के मुताबिक, लगभग दो करोड़ रूपये मूल्य की यह संपत्ति आतंकी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख पुत्र ख्वाजा अनवर शेख के नाम पर पंजीकृत है. यद्यपि संपत्ति आतंकवादी के पिता के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन जांच से पता चला है कि सज्जाद गुल इसमें एक मुख्य भागीदार है.

Latest News

नेपाल में बारिश से तबाही, भूस्खलन की आशंका के बीच काठमांडू में वाहनों की आवाजाही पर तीन दिनों का प्रतिबंध

Kathmandu: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नेपाल सरकार ने लगातार हो...

More Articles Like This