Taiwan: चीन ने ताइवान के करीब बढ़ाई सैन्य गतिविधियां, गश्त करते दिखे विमान और नौ सैनिक जहाज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan: रविवार को ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने बताया कि उसके क्षेत्र के आस-पास चीनी सेना (पीएलए) के दो विमान उड़ान भरते हुए और सात नौसैनिक (पीएलएएन) जहाज गतिविधि करते हुए नजर आए. इसी समय एक चीनी गुब्बारा भी देखा गया.

एक्स पर जानकारी साझा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि आज सुबह 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक ताइवान के आसपास पीएलए के दो विमानों और पीएलएएन के सात जहाजों की गतिविधि दर्ज की गई. उसी समय एक चीनी गुब्बारा भी पाया गया. ताइवान के रक्षा बलों ने स्थिति की निगरानी और प्रतिक्रिया दी. शनिवार को ताइवान के आसपास चीनी सैन्य गतिविधियां बढ़ गईं. उस दिन चीन के 29 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और 6 नौसैनिक जहाजों की गतिविधि देखी गई.

इस बीच, जो बाइडन प्रशासन के पूर्व रक्षा अधिकारी एलि रैटनर ने जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची के बयान को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि ताइवान की रक्षा में जापान के शामिल होने की संभावना पर चीन की प्रतिक्रिया अनुचित है. ताइपे टाइम्स के अनुसार, एलि रैटनर 2021 से इस वर्ष तक हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा सचिव थे. उन्होंने कहा कि ताइवान पर टिप्पणी कर ताकाइची ने केवल जापान की आधिकारिक नीति दोहराई है.

जापानी प्रधानमंत्री ने सात नवंबर को संसद में कहा था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है, तो इसे ‘जापान के अस्तित्व के लिए खतरा’ माना जा सकता है और जापान को कदम उठाना पड़ सकता है. ताकाइची दशकों में पहली जापानी नेता हैं, जिन्होंने खुलकर कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य में संकट के समय जापान की सेना शामिल हो सकती है. उनके बयान से चीन नाराज हुआ और उसने जापान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें जापान की यात्रा और शिक्षा पर चेतावनी और जापानी समुद्री भोजन के आयात को रोकना शामिल है.

Latest News

Indian Army ने अब तक सैकड़ों लोगों का किया इलाज, श्रीलंका ने की भारत सरकार के प्रयासों की सराहना

New Delhi: श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह के बाद से मची तबाही के बीच भारतीय सेना मानवीय सहायता मुहैया करा...

More Articles Like This