गोवा नाइट क्लब विस्फोट में हुई 25 मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Must Read

Goa Nightclub Fire : गोवा के उत्तर जिले में स्थित अर्पोरा गांव शनिवार की रात दहल उठा. यहां एक लोकप्रिय नाइटक्लब में अचानक आग लग गई, बता दें कि इसके कारण 25 लोगों की मौत हो गई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह क्लब पिछले साल ही खुला था और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था. ऐसे में इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है.

इसके साथ ही सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट पर लिखा कि ”गोवा के अरपोरा में हुई आग दुर्घटना बेहद दुखद है. उन्‍होंने ये भी कहा कि मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्‍होंने कहा कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. उन्‍होंने इस स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भी बात की है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गोवा क्लब हादसे पर पीएम मोदी ऐलान किया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

गैस सिलेंडर में जबरदस्त धमाका

बता दें कि किचन में सिलेंडर फटने से फैली आग रात करीब 12 बजे क्लब के किचन एरिया में खाना बनाने का काम चल रहा था. इसी बीच गैस सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हुआ और अचानक आग पूरे परिसर में फैल गई. ऐसे में विस्फोट इतना तेज था कि आसपास रहने वालों ने भी कंपन महसूस किया. इसके साथ ही आग और धुआं फैलने के कारण अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला.

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर यूनिट

इस हादसे के बाद धमाका होते ही लोग चीखते हुए बाहर भागने लगे और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस घटना को लेकर गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आई और पुलिस, फायर यूनिट व एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं. लेकिन तब तक कई लोग दम घुटने या जलने से अपनी जान गंवा चुके थे.

मुख्यमंत्री ने दिया सख्त संदेश

इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही घटनास्‍थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की बात सामने आई है. ऐसे में मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर सुरक्षा में लापरवाही साबित हुई तो कार्रवाई निश्चित है. बता दें कि इस घटना को राज्य सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

इसे भी पढ़ें :- Leh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे श्योक सुरंग का ई-उद्घाटन, उपग्रह चित्रों में भी नहीं आएगा नजर

Latest News

Aaj Ka Rashifal: बसंत पंचमी पर इन राशियों को मिलेगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है और हर...

More Articles Like This