Tehran: तेहरान ने 6 लोगों को फांसी पर लटकाया, इजरायल-ईरान युद्ध से जुड़ा है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तेहरानः तेहरान से बड़ी खबर सामने आई है. ईरान ने अपने देश में एक ही दिन में 6 कैदियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया. इससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. ईरान ने 6 लोगों को मौत की यह खौफनाक सजा इजरायल की तरफ से हमले के आरोप में दी है. ईरान की तरफ से जह जानकारी शनिवार को दी गई है.

यह कार्रवाई ईरान के तेल समृद्ध दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में की गई, जो खास तौर पर खोर्रमशहर और उसके आसपास के इलाकों से संबंधित है. ईरान के अधिकारियों ने बताया कि जिन कैदियों को फांसी दी गई, उन पर पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की हत्या के साथ ही उन पर बम विस्फोट कर अशांति फैलाने का भी आरोप था.

तेज हो गई है कि ईरान में फांसी देने की प्रक्रिया 

इजरायल के साथ 11 दिनों तक चले युद्ध के बाद ईरान में फांसी की सजा देने की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है. विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी जून में इजरायल के साथ चले युद्ध के बाद आई है. यह इजरायल और ईरान के बीच हुआ था. इस संघर्ष ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. जून के युद्ध के बाद से ईरान में फांसी की संख्या पिछले कई दशकों में सबसे अधिक दर्ज की गई है. यह कदम ईरान की कड़ी सुरक्षा नीतियों और कठोर दंडात्मक कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है.

6 कैदियों को क्यों दी गई फांसी

जिन कैदियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया, उन्हें ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत खुजस्तान में खोर्रमशहर और आसपास के इलाकों में हुए बम विस्फोटों का जिम्मेदार ठहराया गया था. स्थानीय सुरक्षा बलों के मुताबिक, इन हमलों में कई पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मी मारे गए थे. ईरान सरकार ने इन हमलों को देश की स्थिरता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है. ईरान में मौत की सजा एक विवादास्पद विषय बना हुआ है, और इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं भी होती रही हैं. मानवाधिकार संगठनों ने ईरान की इस सजा नीति की निंदा की है, खासकर राजनीतिक और सुरक्षा मामलों में फांसी की सजा पर सवाल उठाए हैं. ईरान सरकार का कहना है कि ये कदम देश की सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने के लिए आवश्यक हैं.

Latest News

नेपाल में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी जीप, छह लोगों की मौत, छह घायल

Nepal Accident: नेपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. भारत-नेपाल सीमा से दूर नेपाल के पूर्वी...

More Articles Like This