Thailand-Cambodia War: एक तरफ जहां बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वो एक फोन पर थाईलैंड और कंबोडिया के बीज जारी संघर्ष रुकवा देंगे, वहीं सीमा संघर्ष में आएदिन नए-नए मोड़ सामने सामने आ रहे है. ताजा अपडेट ये है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हमले और तेज होते नजर आ रहे हैं. आज (शनिवार) को भी थाईलैंड की सेना ने कंबोडिया सीमा के पास हवाई हमला किया. जानकारी के अनुसार, थाई वायुसेना ने दो एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए कई ठिकानों पर बम बरसाए.
मीडिया रिपोर्टस की माने तो स्थानीय समयानुसार शनिवार की सुबह 5:50 बजे थाई सेना ने कंबोडिया के पश्चिमी प्रांत बट्टमबोंग के त्मोर दा शहर के एक होटल की इमारत को निशाना बनाकर एक बम गिराया. इसके पांच मिनट बाद, 5:55 बजे उसी इलाके में एक और होटल इमारत पर बमबारी की गई.
होटल के बाद पुलों पर गिराए बम
इस हमले के बाद थाई सेना के हमले का रुख पुलों की ओर हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 6:02 बजे थाई सेना ने चेई चोम्नास पुल पुल को नष्ट करने के लिए एक बम गिराया. 6:07 बजे उसी पुल पर दूसरा बम गिराया. फिर 6:12 बजे, चेई चोम्नास के पुराने पुल (ओल्ड ब्रिज) को निशाना बनाते हुए एक और बम गिराया गया.