UP BJP PRESIDENT: रविवार को यूपी भाजपा का ननए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. इस चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदाता सूची जारी कर दी गई. इसमें कुल 464 मतदाता शामिल हैं. इनमें 5 सांसद, 26 एमएलए, 8 एमएलसी और 425 प्रांतीय परिषद के सदस्य व जिला अध्यक्ष शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की देख-रेख में शनिवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा रविवार को होगी.
प्रदेश संगठन के चुनाव अधिकारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार 13 दिसंबर को नामांकन पत्र दोपहर दो से तीन बजे तक दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया निर्धारित है.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर होगा पूरा कार्यक्रम
यह पूरा कार्यक्रम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर होगा. केंद्रीय चुनाव अधिकारी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे. रविवार को डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डा. आंबेडकर सभागार में चुनाव होगा. इससे पहले प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
इनको सौंपी गई चुनाव की जिम्मेदारी

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दोनों उप मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शनिवार को नामांकन की व्यवस्था केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय देखेंगे. रविवार को मतदान कराने की जिम्मेदारी ब्रजेश पाठक के साथ प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को दी गई है. रविवार को केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों सहित करीब 3500 पदाधिकारियों को बुलाया गया है.