‘कार्रवाई का यही सही समय है… ‘, I love Muhammad पर बढ़ते विवाद के बीच CM योगी का बयान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आई लव मोहम्मद को लेकर बढ़ते विवाद के बीच उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, उन्नाव, मऊ और अन्य जिलों में मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन व भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्णायक कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. दशहरा बुराई व आतंक के दहन का पर्व है. कार्रवाई के लिए किसी और समय की प्रतीक्षा न करें. कार्रवाई का यही समय है, सही समय है. शासन के स्पष्ट आदेशों का फील्ड पर पूरी तरह से पालन कराया जाए.

जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों पर पूरी तरह लगाए लगाम

शुक्रवार की रात सीएम योगी योगी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि उग्र प्रदर्शन और भड़काऊ नारेबाजी प्रदेश का माहौल खराब करने की सुनियोजित साजिश है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे सभी मामलों में तत्काल एफआइआर दर्ज की जाए. आयोजकों व मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्ति तक की जांच हो. जुलूस व प्रदर्शनों से अराजकता फैलाने वाले उपद्रवियों को सरकार कुचल देगी. इन जुलूसों में शामिल एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों पर पूरी तरह लगाम लगाई जाए.

सीएम ने मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति पर जताया संतोष

सीएम योगी ने मेरठ व संभल में एसिड अटैक के अलावा छेड़खानी व चेन लूट की घटनाओं पर भी कड़ी नाराजगी जताई. ऐसी घटनाओं में थाने से लेकर पीआरवी तक की जवाबदेही तय किए जाने का निर्देश दिया. कहा कि गरबा-डांडिया में बहरूपियों की घुसपैठ भी रोकें. उन्होंने शारदीय नवरात्र से प्रारंभ मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति पर संतोष जताया. महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई व आरोपितों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दशहरा के बाद सभी एडीजी जोन छेड़खानी, चेन स्नेचिंग व एसिड अटैक जैसी घटनाओं की थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग करे

मुख्यमत्री योगी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के मौके पर कतिपय असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी. पुलिस वीडियो फुटेज खंगाले. इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग करे और हर एक उपद्रवी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई हो. सीएम ने अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति की बात भी दोहराई. कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

अफवाह फैलाने वालों की गिरफ्तारी हो

महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती व प्रयागराज सहित अन्य जिलों में ड्रोन के जरिए रेकी व चोरी की अफवाहों पर भी कड़ी नाराजगी जताई. कहा कि अफवाह फैलाने वालों की गिरफ्तारी हो और पुलिस लगातार गश्त करे. चौकीदारों की सक्रियता बढ़ाई जाए, जिससे असत्य व भ्रामक सूचनाओं से लोग आतंकित न हो. इंटरनेट मीडिया पर भी भ्रामक सूचनाओं की रोकथाम के लिए निरंतर मानीटरिंग का निर्देश दिया.

गो-तस्करी के मामलों में कठोर कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने गो-तस्करी के मामलों में भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एसपी औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि बूचड़खाने मानक के अनुरूप ही चलें. प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व वरिष्ठजनों के कोर ग्रुप के निर्देशों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए.

त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर सीएम ने दिया निर्देश

त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रतिमाएं निर्धारित सीमा से अधिक ऊंची न हों. नदियों में जलस्तर अधिक होने से विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. दुर्गा पूजा समितियों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए. रावण दहन के कार्यक्रम सुरक्षा मानकों के अनुरूप संपन्न तराया जाए.

Latest News

UP: भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या, अस्पताल ले जा रहे प्रधान की कार पर भी फायरिंग

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रहे प्रमोद कुमार भड़ाना (32) की गोली मारकर...

More Articles Like This

Exit mobile version