जहरीली कफ सिरप का कहर जारीः छिंदवाड़ा में दो और मासूमों की थमी सांस, अब तक 22 बच्चों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deadly Cough Syrup: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप का कहर जारी है. कोल्ड्रिफ जहर से बच्चों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कफ सिरप से पीड़ित नागपुर में इलाजरत दो और बच्चों की सांसे थम गई. छिंदवाड़ा में 19, पांढुर्ना में एक और बैतूल में दो बच्चों की मौत हो के बाद अब तक 22 मासूमों की इस जहरीली सिरप से हो चुकी हैं. अभी भी कई बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं.

अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया

छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि पांच वर्षीय विशाल की बुधवार शाम को और चार वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की देर रात पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के एक अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे छिंदवाड़ा के परासिया कस्बे के रहने वाले थे.

किडनी फेल होने से हुई कई बच्चों की मौत

जांच में सामने आया है कि कुछ निजी चिकित्सकों, जिनमें डॉ. प्रवीण सोनी का नाम प्रमुख है, ने बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ दी थी. सिरप पीने के कुछ घंटे बाद ही बच्चों की किडनी प्रभावित होने लगी और हालत लगातार बिगड़ती चली गई. मेडिकल जांच में इस सिरप में जहरीले रासायनिक तत्वों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जो शरीर में पहुंचकर किडनी को नुकसान पहुंचा रहा था. इसी वजह से कई बच्चों की मौत किडनी फेल होने से हुई.

श्रीसन फार्मा का मालिक गिरफ्तार

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा. इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल भी जारी है.

Latest News

कानपुर की बदलने वाली है किस्मत, इन देशों के बड़े-बड़े इमारतों से बदलेगी शहर की तस्वीर

Kanpur : वर्तमान में कानपुर अब लंदन, मुंबई और नोएडा की तर्ज पर हाईराइज इमारतों का गढ़ बनने की...

More Articles Like This

Exit mobile version