पेशावर: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले की मिरयान तहसील में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया. सेना के वाहन पर आईईडी विस्फोट और गोलीबारी की. इस हमले मे कम से कम 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हमले में एक सैन्य वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना की पुष्टि इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने की है, लेकिन विस्तृत जानकारी का इंतजार है. ओएसआईएनटी अपडेट्स के मुताबिक, हमला सुबह के समय हुआ, जब सेना का काफिला सीमावर्ती इलाके से गुजर रहा था.
सड़क किनारे छिपकर सेना के वाहन पर किया हमला
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों के वाहन पर टीटीपी के 15-20 हथियारबंद आतंकियों ने सड़क किनारे छिपकर आईईडी बम ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. @OsintUpdates की एक वीडियो फुटेज में धुंधला धुआं और क्षतिग्रस्त वाहन दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज मीलों दूर सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह हमला अफगानिस्तान सीमा के नजदीक हुआ है, जहां टीटीपी की घुसपैठ बढ़ रही है. 2025 में खैबर पख्तूनख्वा में 605 से अधिक आतंकी घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें सैन्य ठिकानों पर हमले प्रमुख हैं. मालूम हो कि इस घटना से एक दिन पहले ही टीटीपी ने खैबरपख्तूनख्वा में एक पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा कर लिया था. मौके से पाकिस्तानी सैनिक डर कर भाग निकले थे.
⚡ At least 10 Pakistani soldiers were killed and several others injured when TTP ambushed a Pakistani army convoy in Miryan tehsil of Bannu district in Khyber Pakhtunkhwa this morning.
A military vehicle was completely destroyed in the attack. More details awaited. pic.twitter.com/4TCavkvzEi
— OSINT Updates (@OsintUpdates) November 9, 2025