UP: 17 जिले बाढ़ की जद में, नौ की मौत, कई शहरों में स्कूल बंद, इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon In Up: उत्तर प्रदेश में मानूसन पूरी तरह से फार्म में आ गया है. प्रदेश में नदियों से सटे हुए 17 जिलों में बारिश का कहर है. इससे जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को अलग-अलग जिलों में बारिश की वजह से नौ मौतें हुईं. सोमवार की सुबह सीतापुर जिले में दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई. यह संख्या जोड़ लें तो 24 घंटे में प्रदेश में बारिश से 11 लोगों की मौत हुई है. भारी बारिश को देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

17 जिलों बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और राहत विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे. टीम-11 में शामिल मंत्रियों ने भी बाढ़ प्रभावित जिलों का रविवार को निरीक्षण किया. वर्तमान में प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की जद में हैं. इन जिलों की 37 तहसीलें और 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

बाढ़ प्रभावित जिलों में चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज और वाराणसी, शामिल हैं. इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान चौबीसो घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 17 जिलों में कुल 84392 लोग प्रभावित हैं, जिनमें से 47906 लोगों को राहत सामग्री दी गई है. बाढ़ की वजह से 2759 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. बाढ़ की जद में आने से अब तक 343 लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है.।इनमें से 327 लोगों को सहायता राशि मिल चुकी है.

प्रदेश में 4015 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल बाढ़ की जद में आया है. इन प्रभावित क्षेत्रों में 493 नावों और मोटरबोट की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इन इलाकों में अब तक 6536 खाद्यान्न पैकेट और 76632 लंच पैकेट वितरित किए गए हैं. 29 लंगरों के जरिए पीड़ितों को भोजन की सुविधा दी जा रही है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में ये मंत्री करेंगे रात्रि विश्राम

. नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’- प्रयागराज, मिर्जापुर व बांदा
. स्वतंत्र देव सिंह और संजय गंगवार- जालौन
. स्वतंत्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला- औरैया
. रामकेश निषाद- हमीरपुर
. जयवीर सिंह- आगरा
. सुरेश खन्ना- वाराणसी
. संजय निषाद- कानपुर देहात
. धर्मवीर प्रजापति- इटावा
. अजीत पाल-फतेहपुर
. दयाशंकर ”दयालु”- बलिया

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से प्रभावी है. आज के लिए प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन अभी भी प्रदेश के तराई इलाकों की ओर है. आज तराई व आगरा क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं.

रविवार को तराई, पूर्वांचल सहित विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली. तराई के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. लखीमपुर खीरी और भदोही में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्जापुर में 90 मिमी बारिश हुई. रविवार की देर शाम गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई.

यहां है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में.

यहां है भारी बारिश का यलो अलर्ट
इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में.

लखनऊ समेत कई जिलों में अवकाश

लखनऊ में रविवार से हो रही भारी बारिश की वजह से एक से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय द्वारा यह अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो बच्चे स्कूल के लिए रवाना कर दिए गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया जाए. आदेश के देर से आने से कई स्कूलों के बच्चे रवाना हो गए थे. मालूम हो कि रविवार से लखनऊ में लगातार हो रही है.

इन जिलों में भी अवकाश घोषित
लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर में भी अवकाश घोषित किया गया है. डीएम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version