UP: शामली में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस ने इनामी बदमाश का काम किया तमाम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shamli Encounter: यूपी के शामली में सोमवार की देर रात पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को ढेर करते हुए शामली जिले की थाना भवन और बाबरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. मारे गए बदमाश की पहचान 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी समयदीन उर्फ सामा के रूप में हुई. यह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया

पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि समयदीन, निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला, जो कुछ समय से जनता कॉलोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर (कर्नाटक) में छिपकर रह रहा था.

शामली का कुख्यात अपराधी था समयदीन

वह शामली का कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थी.

पुलिस को देखते ही समयदीन ने शुरु की फायरिंग

इसी क्रम में सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि समयदीन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में सक्रिय है. इस सूचन के बाद थाना थानाभवन एवं थाना बाबरी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी शुरू की. पुलिस पर नजर पड़ते ही समयदीन ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समयदीन गोली लगने से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुठभेड़ स्थल से कई हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से कई हथियार बरामद किए गए. इनमें एक 9 एमएम की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, एक पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा तथा चार जिंदा कारतूस शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समयदीन गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामलों में वांछित था. पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है, ताकि उसके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके.

Latest News

अमेरिका ने 85 हजार वीजा किए रद्द, अपनों की सुरक्षा के लिए ट्रंप गंभीर

US Visa News: वॉशिंगटन में गोलीकांड के बाद अमेरिका के ट्रंप प्राशसन ने इस साल कई कैटेगरी में 85,000...

More Articles Like This