UPः निर्दयी मां को भाया प्रेमी, निगल गई मासूम बच्चों की जिंदगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुजफ्फरनगर: कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी हमारे और आपके संज्ञान में आती है, जिसके बारे में हम सोचने को विवश हो जाते है. खासकर ये घटनाएं मां और बच्चों से संबंधित हो. कुछ इसी तरह की सोचने वाली घटना यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आई है. यहां प्रेम में अंधी एक निर्दयी मां ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. बच्चों को मौत की नींद सुलाकर प्रेमी के साथ फरार होने की फिराक के दौरान पुलिस ने कातिल मां को दबोच लिया. हालांकि, उसका प्रेमी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मां ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हाल में मौत होने की सूचना भोपा पुलिस को मिली. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पुलिस पांच वर्षीय अरहान और एक वर्षीय इनाया मृत अवस्था पड़े मिले. मृतक बच्चों का पिता वसीम काम के सिलसिले से चंडीगढ़ गया हुआ था. घर पर केवल बच्चों की मां 24 वर्षीय मुस्कान मौजूद थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला बच्चों की मौत का राज

मृत बच्चों के शरीर पर किसी भी प्रकार का घाव या चोट के निशान नहीं मिला. इस पर पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ की तो मुस्कान ने बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्कुट खिलाया था. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि बच्चों की मौत जहर से हुई है. इस पर पुलिस ने मुस्कान से जब सख्ती से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया.

मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया

पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए एक खौफनाक साजिश से पर्दा उठाया. मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पहले रुड़कली निवासी वसीम से हुई थी, लेकिन पिछले दो साल से उसका पति वसीम टीवी की बीमारी से ग्रस्त है और शारीरिक तौर पर वसीम अपनी पत्नी मुस्कान की इच्छा पूर्ति नहीं कर पा रहा था. इसी कारण मुस्कान की जिंदगी में एक युवक जुनैद, जो मुस्कान का करीबी रिश्तेदार है कि एंट्री हो गई. दोनों एक-दूसरे को मोहब्बत करने लगे. मुस्कान का पति वसीम अक्सर इलाज और काम के सिलसिले के चलते घर से बाहर चंडीगढ़ में रहता था. पति की गैर मौजूदगी में मुस्कान अपने प्रेमी जुनैद को घर बुला लिया करती थी.

मुस्कान और जुनैद के अवैध संबंध में रुकावट बन रहे थे बच्चे

मुस्कान और जुनैद के बीच अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे. घटना से दो दिन पहले मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने मुस्कान से कहा कि मैं तेरा खर्च तो उठा सकता हूं, लेकिन इन दोनों बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता. लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली. जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया और फिर मुस्कान ने सुबह अपने दोनों बच्चों अरहान ओर इनाया को चाय में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस खौफनाक डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कातिल मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुस्कान का प्रेमी जुनैद फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This