UP: ‘पांच करोड़ रूपये तैयार रख, नहीं तो आएगी गोली…’, गोल्डी बराड़ के नाम पर नपा अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghaziabad crime: यूपी के गाजियाबाद से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां निवाड़ी के कस्बा पतला नगर पंचायत अध्यक्ष रीता चौधरी के पति देवेन्द्र कुमार से गैंगस्टर से आतंकी बने गोल्डी बरार के नाम से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई है. कथित गोल्डी बरार ने देवेन्द्र कुमार को चार दिन में दो बार वाट्सअप कॉल कर रंगदारी मांगी है. कॉलर ने देवेन्द्र कुमार को रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से परिवार के लोग भयभीत हैं. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घटना जांच में जुटी हैं.

मिला जानकारी के अनुसार, रालोद नेता रीता चौधरी कस्बा पतला की नगर पंचायत अध्यक्ष है. उनके पति देवेन्द्र कुमार किसान है और उनका कारोबार भी है. देवेन्द्र कुमार की शिकायत के मुताबिक, बीते धनतेरस को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वाट्सअप कॉल आई. कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए देवेन्द्र कुमार से पांच करोड रूपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी दी.

विदेशी नंबर से आई कॉल

देवेन्द्र कुमार को विदेशी नंबर से कॉल और मैसेज किए गए है. आरोपी ने चार दिन में दो बार कॉल और मैसेज कर रंगदारी की मांग की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने पहले धनतेरस को वाट्सअप कॉल कर रंगदारी मांगी और फिर रात में मैसेज किया.

धमकी दिया कि अभी तो तू दिवाली मना ले. पांच करोड़ रूपये तैयार रख नहीं तो गोली आएगी. इसके बाद आरोपी ने गोवर्धन की सुबह करीब 9.26 पर फिर वाट्सअप कॉल किया. कहा कि गोल्डी बरार बोल रहा हूं, लोरेंस बिश्नोई गैंग से. आरोपी ने पांच करोड़ रूपये न देने पर फिर से गोली मारने की धमकी दी. देवेन्द्र कुमार और परिजनों ने डीसीपी ग्रामीण जोन से मामले की शिकायत की.

एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया

इस संबंध में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम कॉलर की डिटेल जुटाने में जुटी  है.

Latest News

पाकिस्‍तान की कंगाली में टमाटर का तड़का, लोग बोले- ‘आह…’

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान पहले से ही कंगाली की कगार पर खड़ा था और अब इसमें तड़का टमाटर का...

More Articles Like This

Exit mobile version