BDC ने की पत्नी की सिर कूचकर हत्या, पुलिस को सूचना देने के बाद भाग निकला आरोपी

Chandauli: यूपी के चंदौली जिले में (BDC) क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास ने मंगलवार सुबह पत्नी क्रीमकला (30) की फावड़े से सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी. वह आधे घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा. फिर पुलिस को फोन कर कहा…कि मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है. उसकी लाश घर में पड़ी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही भगवान दास फरार हो गया. मामला सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव का है.

शव के पास उसके दो बच्चे बैठकर रो रहे थे..

सूचना पर CO श्वेता तिवारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं थी. पुलिस घर के अंदर गई. देखा तो शव के पास उसके दो बच्चे बैठकर रो रहे थे. महिला का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस के मुताबिक सात साल पहले भी भगवान दास ने एक छात्र नेता को गोली मार दी थी. उसके बाद कई महीनों तक जेल में रहा. बथावर गांव निवासी भगवान दास (33) बीडीसी है. 2011 में उसने हिनौता गांव निवासी क्रीमकला से शादी की थी.

बच्चे जब सोकर उठे तो देखा पापा, मम्मी से झगड़ा कर रहे थे

क्रीमकला तीन बहनें हैं. उनका कोई भाई नहीं है. भगवान दास ससुराल की संपत्ति लेने के लिए पत्नी से झगड़ा करता था. भगवान दास के दो बच्चे विराट (11) और सृष्टि (5) हैं। विराट ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे जब हम सोकर उठे तो देखा पापा, मम्मी से झगड़ा कर रहे थे. हम लोग ब्रश करने के लिए घर के बाहर निकल गए. इसी बीच पापा ने मम्मी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी.

बेटी ने विरोध किया, तो उसकी हत्या कर दी

क्रीमकला की मां के मुताबिक, भगवान दास उनकी जमीन हड़पना चाहता था. इसके लिए वह उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था. उनका कोई बेटा नहीं है. पति की भी मौत हो चुकी है. जिसके कारण भगवान दास उनकी जमीन को जबरदस्ती अपने नाम कराना चाहता था. जब उनकी बेटी ने इस बात का विरोध किया, तो उसने उसकी हत्या कर दी.

घटना का कारण केवल पैतृक संपत्ति का हिस्सा है

क्रीमकला की बड़ी बहन सीमा ने बताया कि घटना का कारण केवल पैतृक संपत्ति का हिस्सा है. बहनोई कहता था कि यह हमारी है और पिता के हिस्से की जमीन मांग रहा था, क्योंकि हम तीन बहनें ही हैं और कोई भाई नहीं है. इसलिए वह बार- बार हिस्सा मांगता था. कहता था कि गाड़ी- ट्रैक्टर खरीदेंगे, घर बनाएंगे और इसके लिए उसे पैसा चाहिए.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

CO श्वेता तिवारी के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने ससुराल की जमीन को लेकर पत्नी की हत्या की है. आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

इन्हे भी पढें. बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कैसे बात कर लेते हैं PM Modi, जानिए क्या होती है हॉट लाइन

More Articles Like This

Exit mobile version