US: अमेरिका के टेक्सास में मौसम का कहर, तूफान और बाढ़ से 43 लोगों की मौत, 23 बच्चियां लापता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटनः अमेरिका के टेक्सास तूफान और बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. शुक्रवार सुबह एक शक्तिशाली तूफान के कारण आए फ्लैश फ्लड की वजह से ग्वाडालूप नदी लगभग 45 मिनट में 26 फीट तक उफना गई. अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से नौ बच्चों सहित 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 27 लोग लापता हैं, इनमें समर कैंप की 23 बच्चियां भी शामिल हैं.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बताया गया है कि 750 बच्चों का दल नदी किनारे कैंपिंग कर रहा था. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मध्य केर काउंटी में रात भर में 10 इंच (25 सेंटीमीटर) बारिश हुई. बचाव दल लापता बच्चियों की खोज में जुटा हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

नौकाओं और हेलीकाप्टर से बचाव कार्य जारी

कुछ लोगों को पेड़ों से बचाया गया. नौकाओं और हेलीकाप्टर से बचाव कार्य जारी है. टेक्सास के केर काउंटी में भीषण बाढ़ के बाद 800 से अधिक लोगों को बचाया गया है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने कहा कि अभियान रात भर जारी रहा और यह दूसरे दिन भी चलेगा.

एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य टेक्सास में आई बाढ़ को भयानक बताया और संघीय सहायता का वादा किया. अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिण-मध्य टेक्सास हिल कंट्री के केर काउंटी के कुछ हिस्सों के लिए अचानक फ्लैश फ्लड इमरजेंसी घोषित की थी.

मौसम विज्ञानी बाब फोगार्टी के मुताबिक

यह सैन एंटोनियो से लगभग 105 किमी उत्तर-पश्चिम में है. वहां तूफान की वजह से हुई बारिश के कारण काफी पानी भर गया. नेशनल वेदर सर्विस के आस्टिन/सैन एंटोनियो कार्यालय के मौसम विज्ञानी बाब फोगार्टी के मुताबिक, पानी काफी तेजी से बह रहा है.

सुबह के समय ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया था. केर काउंटी शेरिफ के कार्यालय के फेसबुक पेज पर लोगों ने प्रियजनों की तस्वीरें पोस्ट कीं और उन्हें खोजने में मदद की गुहार लगाई. बचाव कार्य में नौ बचाव दल, 14 हेलीकाप्टर और 12 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था.

भारी बारिश की आशंका

नेशनल वेदर सर्विस के जेसन रनयेन ने कहा कि मध्य टेक्सास में धीमी गति से चलने वाले तूफान के कारण और अधिक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है. उन्होंने कहा कि खतरा रात भर और रविवार सुबह तक बना रह सकता है.

More Articles Like This

Exit mobile version