US Navy F-35 Crash: कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का एफ-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया. नौसेना के बयान के मुताबिक, पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली, फिलहाल वो सुरक्षित है और खतरे से बाहर है.
यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 ‘रफ रेडर्स’ से जुड़ा था. इन इकाई वाले विमानों का प्रयोग अधिकतर पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता है. हादसे के बाद से ही अमेरिकी नौसेना मुस्तैद है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
"An F-35 fighter jet crashed near Naval Air Station Lemoore in central California. The pilot successfully ejected and is safe. There are no additional affected personnel," reports Reuters, citing a statement from Naval Air Station Lemoore
— ANI (@ANI) July 31, 2025
100 मिलियन डॉलर का था यह फाइटर जेट
जो F-35C विमान क्रैश हुआ, वह लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये की लागत वाला था. यह अमेरिकी नौसेना के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष वैरिएंट है, जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ाया जा सकता है. इस विमान को लॉकहेड मार्टिन कंपनी बनाती है और इसे अत्याधुनिक स्टील्थ, रडार अवॉइडेंस और लड़ाकू क्षमताओं के लिए जाना जाता है.
प्रशिक्षण स्क्वाड्रन से जुड़ा था यह विमान
नौसेना के मुताबिक, यह विमान VF-125 ‘रफ रेडर्स’ नामक स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन से जुड़ा था. यह स्क्वाड्रन एक ‘फ्लीट रिप्लेसमेंट यूनिट’ है, जो नए पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षित करने का काम करती है. यानी यह विमान किसी मिशन पर नहीं, बल्कि प्रशिक्षण उद्देश्यों के तहत उड़ान पर था.