US Navy F-35 Crash: अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Navy F-35 Crash: कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का एफ-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया. नौसेना के बयान के मुताबिक, पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली, फिलहाल वो सुरक्षित है और खतरे से बाहर है.

Hero Image

यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 ‘रफ रेडर्स’ से जुड़ा था. इन इकाई वाले विमानों का प्रयोग अधिकतर पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता है. हादसे के बाद से ही अमेरिकी नौसेना मुस्तैद है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

100 मिलियन डॉलर का था यह फाइटर जेट
जो F-35C विमान क्रैश हुआ, वह लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये की लागत वाला था. यह अमेरिकी नौसेना के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष वैरिएंट है, जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ाया जा सकता है. इस विमान को लॉकहेड मार्टिन कंपनी बनाती है और इसे अत्याधुनिक स्टील्थ, रडार अवॉइडेंस और लड़ाकू क्षमताओं के लिए जाना जाता है.

प्रशिक्षण स्क्वाड्रन से जुड़ा था यह विमान
नौसेना के मुताबिक, यह विमान VF-125 ‘रफ रेडर्स’ नामक स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन से जुड़ा था. यह स्क्वाड्रन एक ‘फ्लीट रिप्लेसमेंट यूनिट’ है, जो नए पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षित करने का काम करती है. यानी यह विमान किसी मिशन पर नहीं, बल्कि प्रशिक्षण उद्देश्यों के तहत उड़ान पर था.

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This