USA Firing: अमेरिका के कॉलेज में ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आ रही है. फायरिंग की इस इस घटना में दो महिलाओं को गोली लगी है. बीते दिनों दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक कॉलेज में अचानक फायरिंग होने लगी. दो महिलाओं को गोली लगी, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
किस कॉलेज में हुई घटना?
इंगलवुड के मेयर जेम्स बट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवाक की शाम लगभग 4 बजे की है. स्पार्टन कॉलेज ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड टेक्नोलॉजी परिसर में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में गोली लगने से दो महिलाएं घायल हो गई.
KABC-TV से बातचीत के दौरान जेम्स बट ने कहा कि गोलीबारी किसने की? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. प्रशासन को विश्वास नहीं हो रहा है कि आरोपी कॉलेज में ही कहीं छिपा है. पुलिस ने कॉलेज के सभी कमरों की जांच की, लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है.
मालूम हो कि यह फायरिंग कॉलेज के ऑफिस में देखने को मिली है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है. यह कार्यस्थल पर हिंसा की घटना है. घायल महिलाएं भी कॉलेज में कर्मचारी हैं. ऐसे में मुमकिन है कि किसी पूर्व कर्मचारी ने इस घटना को अंजाम दिया हो.
फायर विभाग ने कहा…
लॉस एंजिल्स के फायर विभाग ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “गोली लगने के कारण दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक महिला की हालत बेहतर है, लेकिन दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है.”
मालूम हो कि स्पार्टन कॉलेज ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड टेक्नोलॉजी की पूरे अमेरिका में कई शाखाएं हैं. कॉलेज की इंगलवुड स्थित शाखा में 500 के आसपास बच्चे पढ़ते हैं. कॉलेज की वेबसाइट के मुताबिक, यह कॉलेज विमानन रख-रखाव प्रौद्योगिकी पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है. लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से इस संस्थान की दूरी महज 1.5 किलोमीटर है.