महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गुजरातः गुजराज से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की देर रात दाहोद जिले में श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ से लौट रही वैन राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छह अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

खड़े ट्रक से टकराई पर्यटक वैन
दुर्घटना के संबंध में एक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुआ. उन्होंने कहा कि दस0 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. अधिकारी ने कहा कि चार मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

महिला सहित चार लोगों की मौके पर हुई मौत
पुलिस ने कहा कि हादसे में मृत लोग भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद जिले के धोलका के रहने वाले थे. अधिकारी ने कहा, ‘तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे. एक महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.’

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49 वर्ष), उनकी पत्नी जासुबा (47), धोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47 वर्ष) के रूप में हुई है. छह घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Latest News

Sheikh Hasina और उनके सहयोगी को कारण बताओ नोटिस, अवमानना के मामले में न्यायाधिकरण ने की कार्रवाई

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को पूर्व पीेएम शेख हसीना और अवामी लीग की प्रतिबंधित छात्र शाखा...

More Articles Like This

Exit mobile version