Vikasnagar: दो डंपर की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला चालक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

विकासनगरः उत्तराखंड से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से दो डंपर की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस घटना में एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

शिमला बाईपास मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शिमला बाईपास मार्ग पर मटक माजरी तिराहा के पास तेज रफ्तार दो डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक चालक की वाहन में ही जलकर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेस से उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा. दोनों वाहनों के नंबरों से वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर घटना के संबंध में बताया.

हादसे के बाद दूसरे डंपर का चालक हुआ फरार
मृतक चालक की पहचान पवन कुमार (40 वर्ष) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक चालक के परिजनों को दी. हादसे के बाद दूसरे डंपर का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Latest News

PM Modi in Dhar: ‘ये नया भारत है, किसी की परणामु धमकियों से नहीं डरता’, धार से पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश

PM Modi in Dhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version