VIRAL VIDEO: सपा नेता ने रायफल लेकर नगर निगम कर्मियों को दौड़ाया, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज से दबंगई की खबर आ रही है. यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों को सपा नेता ने राइफल लेकर दौड़ा लिया. इस घटना का वीडियों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में धूमनगंज पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

हुआ यूं कि मंगलवार की शाम प्रीतम नगर स्थित जमीन पर अचानक नगर निगम की टीम पहुंची. यहां साफ-सफाई शुरू की गई. ईंट बालू जेसीबी से हटवाया जाने लगा. इसी बीच लोकसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता अमरनाथ मौर्य वहां पहुंच गए.

महिलाओं के साथ जेसीबी के सामने बैठ गए सपा नेता
अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि ये जमीन उनकी है. जेसीबी को रुकवाते हुए कई महिलाओं के साथ सामने बैठ गए. मामला शांत होने के बजाय बढ़ गया.

आरोप है कि अमरनाथ मौर्या ने रायफल लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया और बाद में इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया. उधर, नगर निगम की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धूमनगंज थाने का घेराव किया था. इसको लेकर काफी देर तक अशांति की स्थिति रही.

अमरनाथ मौर्य का कहना है कि उनकी भूमिधरी जमीन से ईंट-बालू हटवाया गया था, जिसका मैंने विरोध किया था.
इस संबंध में इंस्पेक्टर धूमनगंज का कहना है कि चौकी प्रभारी नीवां कुलदीप उपाध्याय की तहरीर पर सपा नेता और उनके कई समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version