Mock Drill In Lucknow: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच 7 मई को यानी कल होने वाली मॉक ड्रिल के लिए योगी सरकार भी तैयार है. लखनऊ में युद्ध से बचने के लिए आज (मंगलवार) को मॉक ड्रिल का अभ्यान किया गया.
पुलिस लाइन में हुई मॉक ड्रिल में लोग सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए फिर गोली लगने पर या हमलों के बीच क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी सिविलियंस को दी गई. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसके जरिए लोगों को आपात स्थिति के संबंध में जागरूक किया जाएगा. हवाई हमलों की स्थिति में किस प्रकार से जान-माल की रक्षा करनी है, इस संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी.
#WATCH | Civil Defence, Police and local administration rehearse mock drill exercise in Lucknow's Police Lines, following MHA's order for nationwide mock drills on May 7
A Police officer says, "Nationwide mock drills will be held tomorrow. Civil Defence, Police and local… pic.twitter.com/hT7sBMai0e
— ANI (@ANI) May 6, 2025
लखनऊ में हुआ वॉर मॉक ड्रिल का अभ्यास
हमले में घायल लोगों को किस तरह बचाना है, कैसे अस्पताल तक पहुंचाना है, ये भी सिविल डिफेंस के लोगों ने लोगों को समझाया. ये सब लखनऊ में कल होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एक टेस्ट था. जंगी सायरन बचते ही खुद का बचाव कैसे करना है, सायरन बजते ही सबसे पहले क्या करना है, कैसे सेफ लोकेशन तक पहुंचना है, इसके बारे में भी लोगों को बताया गया. अगर हमले के दौरान धमाके से आग लगती है, उसे कैसे काबू किया जाए, इसकी भी तकनीक बताई गई. कल फुल स्केल मॉक ड्रिल होगी और ये सिर्फ उसका ट्रेलर था.
#WATCH | UP: Civil Defence, Police and local administration rehearse mock drill exercise in Lucknow's Police Lines, following MHA's order for nationwide mock drills on May 7 pic.twitter.com/ipJHVivYZE
— ANI (@ANI) May 6, 2025
1 किमी तक सुनाई देगी सायरन की आवाज
मॉक ड्रिल में हैंड सायरन का इस्तेमाल हो रहा है. जिस समयअटैक हुआ या अटैक का इनपुट मिला, उस वक्त हैंड सायरन को घुमाया जाएगा. जितनी तेज हैंड सायरन घूमेगा, आवाज उतनी तेज आएगी. ये सायरन इतने पॉवरफुल हैं कि इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई देगी. यूपी में भी 19 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर मॉक ड्रिल कराई जानी है.