लखनऊ में बजा जंग का सायरन, जमीन पर लेट गए लोग, मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mock Drill In Lucknow: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच 7 मई को यानी कल होने वाली मॉक ड्रिल के लिए योगी सरकार भी तैयार है. लखनऊ में युद्ध से बचने के लिए आज (मंगलवार) को मॉक ड्रिल का अभ्यान किया गया.

पुलिस लाइन में हुई मॉक ड्रिल में लोग सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए फिर गोली लगने पर या हमलों के बीच क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी सिविलियंस को दी गई. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसके जरिए लोगों को आपात स्थिति के संबंध में जागरूक किया जाएगा. हवाई हमलों की स्थिति में किस प्रकार से जान-माल की रक्षा करनी है, इस संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ में हुआ वॉर मॉक ड्रिल का अभ्यास

हमले में घायल लोगों को किस तरह बचाना है,  कैसे अस्पताल तक पहुंचाना है, ये भी सिविल डिफेंस के लोगों ने लोगों को समझाया. ये सब लखनऊ में कल होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एक टेस्ट था. जंगी सायरन बचते ही खुद का बचाव कैसे करना है, सायरन बजते ही सबसे पहले क्या करना है, कैसे सेफ लोकेशन तक पहुंचना है, इसके बारे में भी लोगों को बताया गया. अगर हमले के दौरान धमाके से आग लगती है, उसे कैसे काबू किया जाए, इसकी भी तकनीक बताई गई. कल फुल स्केल मॉक ड्रिल होगी और ये सिर्फ उसका ट्रेलर था.

1 किमी तक सुनाई देगी सायरन की आवाज

मॉक ड्रिल में हैंड सायरन का इस्तेमाल हो रहा है. जिस समयअटैक हुआ या अटैक का इनपुट मिला, उस वक्त हैंड सायरन को घुमाया जाएगा. जितनी तेज हैंड सायरन घूमेगा, आवाज उतनी तेज आएगी. ये सायरन इतने पॉवरफुल हैं कि इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई देगी. यूपी में भी 19 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर मॉक ड्रिल कराई जानी है.

More Articles Like This

Exit mobile version