Amit Shah: जम्मू कश्मीर में बोले अमित शाह, एक देश में 2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इनकी सरकार के दौरान सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर हुए हैं. आइए जानते हैं और क्या कुछ बोले गृहमंत्री शाह…?

किसने चलाई कश्मीर के बच्चों पर गोलियां

अमित शाह ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी से पूछना चाहता हूं कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर किसके समय में हुए हैं. किसने कश्मीर के बच्चों पर गोलियां चलाईं. किसने कश्मीर के बच्चों के हाथ में बंदूक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेक एनकांउटर तो बंद कर दिया. साथ ही आतंकवाद खत्म कर बेटों को काम धंधे पर लगा दिया.”

अमित शाह ने आगे कहा कि एनसी-पीडीपी वाले हमारे गुर्जर भाइयों को भड़काते थे कि बीजेपी आपका आरक्षण काट देगी. मैंने संसद में कहा था कि हमारे गुर्जर भाइयों का एक प्रतिशत आरक्षण काटे बगैर हमारे पहाड़ी भाइयों को आरक्षण दिया जाएगा. मुझे खुशी है कि मोदी सरकार में गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, महिला… सबको आरक्षण दिया गया है.

महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना

अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती कहती थीं कि अगर 370 हटेगी तो तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं होगा. आप और मैं तो चले जाएंगे, लेकिन तिरंगा तो अमर है और हमेशा रहने वाला है.

एक देश में ‘2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था, एक देश में ‘2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे’, मैं 2014 में आया था तब यहां से ये नारा हम मांग के रूप में बुलाते थे. आज ये नारा गर्व के साथ हम सिद्धि के रूप में बोल रहे हैं क्योंकि धारा 370 समाप्त हो गई है. पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पूरे आन बान और शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है.”

Latest News

Maharashtra News: अब तक हुए चार चरण के चुनाव में लगभग पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी है भाजपा: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री, भाजपा के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी , सांसद दिनेश शर्मा ने ठाणे...

More Articles Like This