Bihar Assembly Election: बिहार में बजी लोकसभा चुनाव की डुगडुगी, जाने कब होगा मतदान, कब आएगा परिणाम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर  को मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा.

चुनाव में क्या होगा खास?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बाकी दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी बूथ पर बारह सौ से ज्यादा वोटर नहीं होंगे. पहली बार वोटर बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे. पोलिंग सेंटर के 100 मीटर के बाहर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे. EVM पर वोटर कैंडिडेट को अच्छे से पहचान सकें, इसलिए प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी.

बिहार में कितने हैं कुल?

इस बार बिहार का चुनाव कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए, क्योंकि 22 वर्ष बाद बिहार में वोटर लिस्ट में रिविजन हुआ है और नई वोटर लिस्ट तैयार हुई है. SIR से पहले बिहार में करीब 7 करोड़ 89 लाख वोटर्स थे. SIR के बाद अब बिहार में 7 करोड़ 42 लाख लोग मतदान करेंगे. वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद करीब 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, जबकि करीब 21 लाख नए वोटर जुड़े हैं. इस बार चुनाव में पहले के मुकाबले करीब 47 लाख वोटर्स कम हैं, जो कुल वोटर्स का करीब 6 फीसदी है.

पुरुष और महिला वोटर्स की संख्या?

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई बिहार में नई वोटर लिस्ट के अनुसार, राज्य में 3 करोड़ 92 लाख पुरुष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 3 करोड़ 50 लाख के करीब है. 18 से 19 वर्ष के नए वोटर 14 लाख हैं. वहीं 85 साल से ऊपर के वोटर्स की संख्या 4 लाख 3 हजार है.

Latest News

पेरिस के म्यूजियम में तीन दशक बाद प्रिंसेस डायना को मिली जगह, उनके रिवेंज ड्रेस में दिखा भावुक क्षण

Paris: पेरिस के पॉपुलर ग्रेविन वैक्स म्यूजियम में करीब तीन दशक बाद प्रिंसेस डायना को जगह मिल ही गई....

More Articles Like This