बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से BJP ने तैयारियों को किया तेज, 15 सितंबर को PM Modi करेंगे पूर्णिया दौरा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चुनावी तैयारियों में और तेजी ला दी है. पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बिहार दौरों का शेड्यूल भी तय किया जा रहा है, जिससे चुनावी रणनीति पर गहन मंथन हो सके और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत तालमेल बनाया जा सके. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 13 सितंबर को पटना पहुंचेंगे. वे यहां बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा होगा बेहद अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया का दौरा करने वाले हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा आगामी चुनाव को देखते हुए बेहद निर्णायक और राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम साबित हो सकता है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए बिहार का दौरा करेंगे. अमित शाह का पहला दौरा 18 सितंबर और दूसरा दौरा 27 सितंबर को तय किया गया है. इन दोनों दिनों वे बिहार के अलग-अलग जोनल कार्यकर्ताओं से सीधी मुलाकात करेंगे और पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूती देंगे. अमित शाह की बैठकें उत्तर और दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ होंगी. इसके लिए बिहार को पांच जोन में बांटा गया है. 18 सितंबर को दो जोन की बैठक होगी, जबकि 27 सितंबर को बाकी तीन जोन की बैठकें होंगी.

अमित शाह करेंगे NDA के ब्लू प्रिंट पर चर्चा

इन बैठकों में अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के ब्लू प्रिंट पर भी चर्चा करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इन दौरों से BJP चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का संदेश देगी.

यह भी पढ़े: CP Radhakrishnan Oath: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने दिलाई शपथ

Latest News

नागपुर की रूश सिंधु ने जीता ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025’ का खिताब, टोक्यो में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Miss International India 2025: नागपुर शहर की होनहार मॉडल रूश सिंधु ने 'मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025' का खिताब अपने...

More Articles Like This