Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान संपन्न, किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 67.14% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में 76.26% रहा.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक पश्चिमी चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23% और भागलपुर में 66.03%वोट डाले गए हैं. इसके अलावा, बांका में 68.91%, कैमूर में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में 57.11% और जमुई में 67.81% वोटिंग दर्ज की गई.

दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 3.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने ईवीएम के माध्यम से 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे थे, जिससे कई जगहों पर लंबी कतारें देखी गईं. इस चरण में महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, उन्होंने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया.

हरेक बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की गई

पोलिंग बूथों पर मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, जबकि पूरे चरण में लगभग चार लाख सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गज नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर है. कुल 45,399 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें से 5,326 शहरी क्षेत्रों में और 40,073 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं.

दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार और महागठबंधन के 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एनडीए की ओर से इस चरण में भाजपा के 53 प्रत्याशी, जदयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह, लोजपा (रामविलास) के 15 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

महागठबंधन की ओर से दूसरे चरण में राजद के 71, कांग्रेस के 37, भाकपा माले के 6, भाकपा के 4, वीआईपी के 8 और माकपा के 1 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले पहले चरण में राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था.

Latest News

आतंकी वारदात ही था Delhi Blast! उमर ने तारिक के नाम पर लिया था सिम, कॉल डिटेल से सामने आया सच

New Delhi: दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही...

More Articles Like This

Exit mobile version