Bihar Election: ‘किसी के सगे नहीं होते अपराधी और माफिया…’, मोतिहारी में गरजे CM योगी, प्रत्याशी के लिए की वोट की अपील

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए प्रायः सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में जिले की पिपरा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने एनडीए के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की. सीएम योगी ने जनसभा के दौरान कहा, “पहले चरण के चुनाव में बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि बिहार के अंदर अब लालटेन की धुंधली रोशनी में अपराध कोई नहीं कर पाएगा. बिहार में नए शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, निवेश आ रहा है और निवेश की पहली शर्त है सुरक्षा. अगर अपराधी जीतेगा तो निवेश भागेगा. अगर अपराधी जीतेगा तो सुरक्षा दांव पर लगेगी.”

अपराधियों के लिए हमने यूपी में बुलडोजर खड़ा किया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ किए गए एक्शन का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे ही अपराधियों के लिए हम लोगों ने यूपी में बुलडोजर खड़ा कर के रखा है. ये जो बुलडोजर यूपी के माफिया की छाती पर चलता है धड़धड़ा के उसकी हड्डी और पसली एक हो जाती है. मोदी जी ने कहा है ना कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़कर रख दी जाएगी, यानी मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद और माओवादियों का जहन्नुम में टिकट पक्का. जो भी भारत का विरोध करेगा, मानकर चलो यमराज ने उसका टिकट पक्का कर दिया है.”

‘जिन्होंने आरजेडी की अराजकता नहीं देखी, वो अपने माता-पिता से पूछें…’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जिन्होंने आरजेडी की अराजकता नहीं देखी वो, अपने माता-पिता से पूछें आरजेडी के शासन में 15 साल कैसे नरसंहार होता था, अपहरण कैसे होता था. केवल आरजेडी का परिवार सुरक्षित था बाकी पूरा बिहार असुरक्षित था. हमें ऐसे माफिया अपराधी को नहीं चुनना है, जो फिर से जंगलराज लाए. ये अपराधी और माफिया किसी के सगे नहीं हैं, ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए. हमें पता चला इन पर 28 मुकदमे हैं, ऐसे लोग चुनाव लड़ते हैं. ऐसे लोग अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ते तो उत्तर प्रदेश कत्तई बर्दाश्त नहीं करता.”

Latest News

CIA के पूर्व अधिकारी ने पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को लेकर किया खुलासा, ‘अमेरिका जानता था…

Nuclear Weapon : वर्तमान में अमेरिका पाकिस्तान के रिश्तों और परमाणु हथियारों को लेकर सीआईए के पूर्व अधिकारी रिचर्ड...

More Articles Like This

Exit mobile version