तेज प्रताप यादव ने ‘जयचंदों’ पर साधा निशाना, जानिए क्‍या कुछ कहा?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. एनडीए ने 200 से अधिक सीटें जीतकर बड़ी बढ़त बना ली है, जबकि महागठबंधन 40 के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाया. इसी दौरान लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक नतीजों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ‘जयचंदों’ पर तंज कसते हुए बीजेपी, नीतीश कुमार, पीएम मोदी और अमित शाह की सराहना की है.

तेज प्रताप यादव की ओर से जनशक्ति जनता दल ने एक फेसबुक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं हारकर भी जीत गया हूं. वहीं उन्होंने जयचंदों के बहाने अपने भाई तेजस्वी को भी निशाने पर लिया है और उन्हें फेसल्वी बताया है.

‘जयचंदों की करारी हार’

हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. आज के परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूं. हमारी हार कर भी जीत हुई है. क्योंकि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुषासन और शिक्षा की होगी. ये जयचंदों की करारी हार है. हमने पहले ही कहा था इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज कहना नहीं, साफ-साफ दिख भी गया. मैं तो हारकर भी जीता हूं, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा है.

‘तेजस्वी फेलस्वी हो गया’

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बरबाद कर दिया. इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया. जिन्होंने अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दी. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मैं बार-बार कहता हूं जनता ही मां-बाप होता है. जनता का फैसला सर-माथे पर और आज भी उसी भावना के साथ मैं आपका फैसला स्वीकार करता हूं. हार और जीत अलग बातें हैं, लेकिन इरादा और प्रयास ही असली जीत होते हैं. महुआ की जनता से मैंने जो वादे किए थे, उनको निभाने का प्रयास मैं लगातार करता रहूंगा. चाहे मैं विधायक बनूं या नहीं. मेरे दरवाजे हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे. बिहार ने सुषासन की सरकार चुनी है. हम उसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे.

पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ

तेजप्रताप ने पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा, ये जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है. जनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुसाशन को खुले दिल से अपनाया है. बिहार की यह ऐतिहासिक जीत भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह तथा भारत सरकार में मंत्री और बीजेपी बिहार के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की कूटनीति, दूरदृष्टि और दिन-रात किए गए परिश्रम का परिणाम है.

बिहार चुनाव में NDA की पार्टियों को बताया पांडव

इस विजय का सबसे बड़ा कारण NDA की अटूट एकता है. NDA गठबंधन की सभी पांचों पार्टियों ने पांच पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ा. जनता ने अपना विश्वास, मत और भरपूर समर्थन देकर इस एकता को विजय की शक्ति में बदल दिया. यह जीत बिहार की जनता की है. यह जीत विश्वास की है. यह जीत विकास और सुसाशन के संकल्प की है. मैं बिहार की युवा शक्ति, मातृशक्ति और आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं. आपने मुझे अपार प्यार दिया और यह प्रेम मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. जनता की आवाज बनकर, हम और मजबूती से वापस लौटेंगे.

Latest News

Delhi में BJP मुख्यालय पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न; पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के जश्न में 14 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय...

More Articles Like This

Exit mobile version