बिहार चुनावः लालू-राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोया RJD नेता, टिकट बेचने का लगाया आरोप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटना: विधानसभा चुनाव के बयार के बीच बिहार में सियासी सरगर्मी चरम पर है. महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरुनी घमासान जारी है. इस घमासान के बीच मोतिहारी के मधुबन से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल का एक नेता कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोया. वह 2020 में भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन मात्र दो हजार वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा था. इस बार भी उसे पार्टी की ओर से सिंबल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी की ओर से किसी और को सिंबल दे दिया गया. इससे उसके मन को इस कदर ठेंस पहुंचा कि वह कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगा.

मदन शाह ने पैसा लेकर उनका टिकट बेचने का लगाया आरोप 

लालू-रबड़ी के आवास के बाहर यह पूरा ड्रामा हुआ. विधानसभा की मधुबन सीट के दावेदार मदन शाह अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे और कुर्ता फाड़कर जोरदार प्रदर्शन करने लगे. वे जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. मदन शाह वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनका टिकट पैसा लेकर बेच दिया गया है. मदन शाह ने आरोप लगाया कि उनसे दो करोड़ से ज्यादा रुपये मांगे गए थे. पैसे नहीं देने पर पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया.

मदन शाह का कहना था कि वे 1990 से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, लेकिन अब पैसा लेकर किसी और को टिकट दे दिया गया. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जगह धनबल को प्राथमिकता दी गई है. मदन शाह ने आरजेडी के सांसद संजय यादव भी आरोप लगाते हुए कहा कि संजय यादव ने टिकट की दलाली की और पैसे लेकर टिकट बेचा गया है.

Latest News

दीवाली से पहले मां बनीं परिणीति चोपड़ा, पहले बेटे को दिया जन्म, राघव चड्ढा के साथ बताई ये गुड न्यूज!

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिवाली से ठीक एक दिन पहले मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को...

More Articles Like This

Exit mobile version