Bihar Assembly Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने राज्य की कुल 243 सीटों में से 143 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस घोषणा के साथ ही, राजद ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को औपचारिक रूप से अंतिम रूप दे दिया है.
RJD releases its list of candidates for the Bihar Assembly Election 2025, fielding candidates in 143 seats. RJD leader Tejashwi Yadav will contest from the Raghopur assembly seat in Vaishali district. pic.twitter.com/wSsMEj8gdm
— ANI (@ANI) October 20, 2025
राघोपुर से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे तेजस्वी
आरजेडी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, तेजस्वी यादव वैशाली जिले की अपनी पारंपरिक राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव पहले ही इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और अब वह तीसरी बार यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे. राघोपुर सीट को लालू प्रसाद यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं.
बिहार में दो चरणों में होगा मतदान
मालूम हो कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है. ऐसे में चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों के तहत मतदान संपन्न कराने का ऐलान किया है. पहले चरण के तहत 06 नवंबर, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को बिहार में मतदान कराया जाना है. 14 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित होंगे.