लड़ाई रोकें, घर लौटें और बंद करें…, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान

Must Read

Russia Ukraine War : अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को ‘विभाजित’ कर देना चाहिए, ऐसा करने से इसका अधिकांश हिस्सा रूस के पास रहेगा ताकि लगभग 4 साल से जारी युद्ध को खत्म किया जा सके. इसके साथ ही उन्‍होंने एयर फोर्स वन विमान में यात्रा करने के दौरान पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि ‘जैसे यह अभी बंटा हुआ है, वैसा ही रहने दें. उन्‍होंने ये भी कहा कि दोनों पक्ष लड़ाई रोकें, घर लौटें और लोगों की जान लेना बंद करें.’

पुतिन-ट्रंप के बीच होगी मुलाकात

बता दें कि उनका यह बयान मीडिया से बातचीत के दौरान एक साक्षात्कार और पुतिन तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई बातचीत के बाद आई है. ऐसे में उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि आगामी सप्ताहों में वह बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात करेंगे.

हमले में यूक्रेन ने गैस संयंत्र को बनाया निशाना

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब यूक्रेन के ड्रोन हमले से दक्षिण रूस के ओरेनबर्ग गैस संयंत्र में आग लग गई. उन्‍होंने ये भी कहा कि यह संयंत्र रूसी सरकारी कंपनी गजप्रोम का है और सबसे बड़े गैस संशोधन केंद्रों में से एक है. इस मामले को लेकर रूसी अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन हमले में संयंत्र का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कजाकिस्तान से आने वाली गैस की ‘प्रोसेसिंग’ रुक गई है.

यूक्रेन ने रूस पर किया पलटवार

मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘यूक्रेन से महत्वपूर्ण हिस्सा लिए बिना’ युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार होंगे, ऐसे में उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘हां, वो कुछ हिस्सा तो लेंगे.’ साथ ही ये भी कहा कि ‘‘हम एकमात्र ऐसे देश हैं जो युद्ध जीतकर भी पीछे हट जाते हैं.’’ इसके साथ ही यूक्रेन ने रूस के कई ऊर्जा संयंत्रों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं.

 इसे भी पढ़ें :- भारत ही नहीं सिंगापुर में भी दिवाली की धूम, लोगों ने पटाखे जलाकर मनाया जश्‍न

Latest News

ईरान ने दिखाया सख्त रूख, इजरायल के लिए जासूसी करने वाले शख्स को दी फांसी, नहीं उजागर की पहचान

Israel-Iran : वर्तमान समय में ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के मामले में...

More Articles Like This