दिवाली पर अमेरिकी मेयर्स को चढ़ा बॉलीवुड का नशा, सलमान खान के इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diwali celebrations in US: दिवाली भारत के प्रमुख त्योहार में एक है. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक इस त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है. भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में भी दिवाली की धूम मची हुई है. इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में देखने को मिला है. दरअसल, यहां पर दो अमेरिकी मेयर्स ने बॉलीवुड के गाने पर जमकर डांस किया.

बता दें कि अमेरिका में ये खास मौका दीवाली से जुड़े एक कार्यक्रम का था. अमेरिकी मेयर्स के इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा अमेरिकी मेयर्स के डांस का वीडियो

सोशल मीडिया पर कैरी शहर के मेयर हैरॉल्ड वाइनब्रेख्ट और मोरिसिविले के मेयर टीजे कॉली सलमान खान की फिल्म के गाने चुनरी-चुनरी पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे. बता दें कि ये इवेंट हम सब के नाम के एनजीओ ने आयोजित किया था. यह एनजीओ कौरोलाइना में भारतीय संस्कृति और पंरपराओं को लोगों से जोड़ने का काम करता है.

शानदार रही शाम

इस इवेंट में जब बॉलीवुड संगीत गूंजा, तो दोनों मेयर मंच पर पहुंच और वहां पर मौजूद अन्य कलाकारों के साथ चुनरी-चुनरी गाने पर ठुमके लगाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया. मेयर टीजे कॉली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने कैरी और मॉरिसविले के साथियों के साथ डांस कर खूब मजा किया. बारिश के बाद भी शाम शानदार रही.

लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अमेरिकी मेयर्स के इस वीडियो पर यूजर्स भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. उन्‍होंने कमेंट सेक्शन पर मेयरों की तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर आंखों में खुशी के आंसू आ गए. थैंक्यू फॉर स्प्रेडिंग लव. वहीं, दूसरे ने कहा कि ऐसे ही पल इंसानियात को जोड़ते रहें. लोगों का कहना है कि यह वीडियो सांस्कृतिक मेल-जोल और एकता का खूबसूरत उदाहरण है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत 

Latest News

ईरान ने दिखाया सख्त रूख, इजरायल के लिए जासूसी करने वाले शख्स को दी फांसी, नहीं उजागर की पहचान

Israel-Iran : वर्तमान समय में ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के मामले में...

More Articles Like This