लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, यूपी में पार्टी करेगी उर्दू और अरबी में प्रचार; मुस्लिम वोटों पर नजर

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सभी 80 सीटों को जीतने के टारगेट से आगे बढ़ रही है. पार्टी लगातार प्रदेश में अपनी रणनीति को और मज़बूत करती जा रही है. पार्टी की नजर प्रदेश के हर तबके के वोटों पर है. इस कड़ी में बीजेपी ने मुस्लिमों को रिझाने के लिए नया प्लान बनाया है. अब बीजेपी पूरे प्रदेश में उर्दू और अरबी भाषा में भी प्रचार करेगी. यूपी की मस्जिदों और मदरसों में भी बीजेपी प्रचार करने की तैयारी में है. पार्टी की नई रणनीति के तहत इन जगहों पर उर्दू और अरबी भाषा में प्रचार किया जाएगा.

आज से बीजेपी का नया प्लान

जानकारी के मुताबिक बीजेपी आज से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे को खास जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में उर्दू और अरबी भाषा में चुनाव प्रचार करेगी. सभी मस्जिदों-मदरसों के आसपास उर्दू में पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे. इन सभी क्षेत्रों में उर्दू में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के पोस्टर लगाए जाएंगे. मुस्लिम समाज के बीच उर्दू साहित्य बांटा जाएगा.

आज से बीजेपी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत आज से लखनऊ से शुरू करने जा रही है. आज लखनऊ के दरगाह हजरत कासिम शाहिद से इस अभियान की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की पुस्तक का भी उर्दू भाषा में वितरण करने की तैयारी की गई है.

400 पार का लक्ष्य लेकर बीजेपी चल रही है

बीजेपी के इस नए अभियान को लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ चल रही है उससे मुस्लिम समाज का भी भाजपा को समर्थन मिल रहा है. यहीं वजह है कि अब पार्टी की बात को अरबी और उर्दू में भी पहुंचाया जाएगा. ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उसे समझ सके और कोई राय बना सकें.

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. ये तभी संभव है जब बीजेपी को सभी समुदायों का समर्थन मिले. बीजेपी पहले से ही यूपी में काफ़ी मज़बूत स्थिति में हैं. हालांकि, कई ऐसी सीटें हैं जहां पर मुस्लिम वोटर अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में यह नया प्लान बीजेपी के लिए मददगार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘भगवान कृष्ण’ के अवतार में दिखे राहुल गांधी, कांग्रेस ने लगाए गजब के पोस्टर

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This