BMC Election: 29 महानगरपालिकाओं में मतगणना शुरू, 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BMC Election: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. इन चुनावों में 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती होगी. बीएमसी चुनाव का अनुमानित मतदान 53 से 55 प्रतिशत हुआ है. शुक्रवार सुबह 10 बजे से 23 केंद्रों पर मतगणना होगी.

गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं

मुंबई में बीएमसी के वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं और हर सेंटर में एक बार में 2 वार्ड के वोटों की गिनती होगी. इस तरह एक बार में 46 वार्ड के वोट गिने जाएंगे, और इसके बाद अगले 46 वार्ड के वोट गिने जाएंगे. महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव को प्रदेश की राजनीति के लिए बहुत अहम माना जा रहा है. राज्य भर के 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ है, जिनमें बीएमसी की 227 सीटें भी शामिल हैं. इन निकायों में 3.48 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे और मैदान में कुल 15,931 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते नजर आए.

ठाकरे बंधुओं को नहीं मिलेगी सफलता BMC Election

बता दें कि बीएमसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना गठबंधन की भारी जीत तय मानी जा रही है. विभिन्न मतदान एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के हवाले से आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ‘एकजुट’ ठाकरे बंधुओं को इस चुनाव में कड़ी चुनौती के बावजूद खास सफलता नहीं मिलती दिख रही है. कम से कम दो एग्जिट पोल्स ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए स्पष्ट और निर्णायक जनादेश का अनुमान लगाया है. इन अनुमानों के मुताबिक, ठाकरे बंधु बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन एक बार फिर कमजोर प्रदर्शन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स

एग्जिट पोल्स के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन उत्तर और दक्षिण भारत से आए प्रवासी मतदाताओं की पहली पसंद बनकर उभरा है. इसके अलावा, मराठा वोटों का बड़ा हिस्सा भी इस गठबंधन को मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, ठाकरे भाई मराठी और मुस्लिम वोटों को भी पूरी तरह एकजुट करने में नाकाम नजर आ रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन पर इन वर्गों का भरोसा पूरी तरह बनता नहीं दिख रहा है.

भाजपा-शिवसेना गठबंधन 138 वार्डों में जीत दर्ज कर सकता है

एक्सिस माई इंडिया और जेवीसी (जेवीसी) नामक दो प्रमुख पोल एजेंसियों ने बीएमसी के इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में भाजपा–शिवसेना गठबंधन की शानदार जीत का अनुमान लगाया है. जेवीसी के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन 138 वार्डों में जीत दर्ज कर सकता है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 59 वार्ड मिलने की संभावना है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन काफी पीछे बताया गया है और उसके खाते में केवल 23 वार्ड आने का अनुमान है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा–शिवसेना गठबंधन को 131 से 151 वार्डों में जीत का अनुमान दिया है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- Yemen Political Crisis: यमन के पीएम ने दिया इस्तीफा, जाने कौन बना नया प्रधानमंत्री

Latest News

Pakistan: बलूचिस्तान में फिर खूनी खेल, पाकिस्तान समर्थित डेथ स्क्वाड ने की तीन नागरिकों की हत्या

Pakistan Crime: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में नागरिकों के खिलाफ हिंसा बढ़ती ही जा रही है. एक बड़े ह्यूमन...

More Articles Like This

Exit mobile version