Bihar Election Results: तेजस्वी के प्रयासों को बड़ा झटका, NDA फिर बहुमत के पार, जनसुराज ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

Bihar Election Results 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है. परिणामों के शुरुआती रुझानों में ही NDA ने बढत बना ली है. अब वह बहुमत के जादुई आंकड़े (122 सीट) को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी महागठबंधन के बीच रहा है. हालांकि, कुछ सीटों पर जनसुराज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन महागठबंधन की एक कमजोर कड़ी साबित हुआ है.

अब JDU और BJP में सबसे ज्यादा सीटें जीतने की रेस शुरू

रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के साथ ही NDA खेमे में उत्साह है लेकिन अब JDU और BJP में बड़े भाई यानी गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बनने की रेस शुरू हो गई है. हालांकि यह तय है कि NDA अगर जीतता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद संभालेंगे.

कांग्रेस का प्रदर्शन महागठबंधन की एक कमजोर कड़ी

दूसरी ओर महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के प्रयासों को एक बड़ा झटका लग सकता है. रुझानों के विश्लेषण की बात करें तो कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन महागठबंधन की एक कमजोर कड़ी साबित हुआ है. जिसके चलते तेजस्वी के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपेक्षित सीटें नहीं मिल पाई हैं.

कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगी यह तस्वीर

चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे. रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग को लेकर भी दोनों के अपने तर्क थे. NDA इसे सुशासन और विकास के समर्थन में मिला जनादेश बता रहा है तो विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की तीव्र इच्छा का संकेत मान रहा था. कुछ ही घंटों में यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार की जनता ने राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को फिर से मौका दिया है या फिर उसने बदलाव का रास्ता चुनते हुए तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपी है.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Result: NDA को भारी बढ़त, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर आगे

Latest News

Bihar Election Results: राघोपुर सीट पर जबरदस्त मुकाबला, तेजस्वी चल रहे पीछे, भाजपा के सतीश दे रहे कडी चुनौती

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है. बता दें कि वैशाली...

More Articles Like This

Exit mobile version