दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi MCD election: भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 12 सीटों पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों के लिस्‍ट में आठ महिलाएं शामिल है.

कहां से कौन उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में

वार्ड नंबर 35-मुंडका से जयपाल सिंह दराल (चीनी प्रधान).

शालीमार बाग-बी से अनीता जैन.

अशोक विहार से वीना असीजा.

चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता.

चांदनी महल से सुनील शर्मा.

द्वारका-बी से मनीषा राजपाल सहरावत.

दिचाउं कलां से रेखा रानी.

नारायणा से डॉ. चन्द्रकान्ता शिवानी.

दक्षिणपुरी से रोहिणी राज.

संगम विहार-ए से शुभ्रजीत गौतम.

ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल.

विनोद नगर से सरला चौधरी.

कांग्रेस और आप के बीच काटे की टक्‍कर

दरअसल, दिल्ली के 12 वार्डों में नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. वहीं, इससे पहले रविवार को ही आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने 12 उम्‍मीद्वारों के नाम की घोषणा की थी. बता दें कि दिल्ली एमसीडी में होने वाले इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है.

शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई.  वहीं, द्वारका-बी वार्ड की भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढें:-गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया संबोधित , कहा- “हमें उस ऊंचाई की तरफ भी बढ़ना है…

Latest News

Bangladesh: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती    

Faruque Ahmed hospitalised: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फारुक अहमद को 9 नवंबर को हर्ट अटैक आने के...

More Articles Like This

Exit mobile version