बिहार को लालटेन युग में रखने वाले बिजली कैसे दे पाएंगे, PM Modi ने RJD पर साधा निशाना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए उद्यम, उद्योग और सुशासन की जरूरत है न कि उन ताकतों की, जिनका अतीत भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकता से भरा रहा है.

PM Modi ने RJD पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज जरूरी है. सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?” प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने भाजपा–एनडीए के सुशासन का अनुभव किया है और आज वही बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने गर्व से बताया कि आज राज्य में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी उद्योग फल-फूल रहा है और बिहार का मखाना दुनिया भर में जा रहा है.

जंगलराज के दिनों में अपराधियों का भय चरम पर था

उन्होंने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज के दिनों में अपराधियों का भय चरम पर था. मुजफ्फरपुर के लोग 2001 के ‘गोलू अपहरण कांड’ को कभी नहीं भूल सकते. दिन-दहाड़े स्कूल जाते बच्चे का अपहरण हुआ, फिरौती मांगी गई और जब पैसे नहीं मिले तो उस मासूम की हत्या कर दी गई. यही था राजद का असली चेहरा. उन्होंने कहा कि उस दौर में राजद शासन में करीब 35 से 40 हजार अपहरण हुए थे.

महिलाओं का सशक्तीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है

पीएम मोदी ने बिहार सरकार और एनडीए की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हमने जब गरीबों को घर दिए, तो रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की. मुफ्त गैस कनेक्शन, नल का जल और मुफ्त अनाज सब बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए है.” उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार सरकार की योजना के तहत 1.30 करोड़ बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं ताकि वे अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें. उन्होंने वादा किया कि दोबारा एनडीए की सरकार बनने पर इस योजना को और आगे बढ़ाया जाएगा.

चुनावी मैदान में दो युवराजों की जोड़ी उतरी है

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज चुनावी मैदान में दो युवराजों की जोड़ी उतरी है. एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज, तो दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है. पीएम मोदी ने कहा, “दोनों ही हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं. कल इन दोनों ने मुझे खूब गालियां दीं. लेकिन नामदारों के लिए कामदार को गाली देना जरूरी है. बिना ऐसा किए उनका खाना हजम नहीं होता.” उन्होंने कहा कि इन लोगों को बर्दाश्त नहीं होता कि एक गरीब घर का, चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया. इसलिए वे मुझे लगातार गालियां देते रहते हैं, क्योंकि उनकी राजनीति अहंकार और परिवारवाद पर टिकी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: जंगलराज के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, बोले- ‘गलत करने वाला कोई भी हो…’

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 30 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना...

More Articles Like This

Exit mobile version