Pappu Yadav: पूर्णिया से नामांकन करने पहुंचे पप्पू यादव, इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pappu Yadav: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए आखिरी दिन है. दूसरे चरण में ही बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना है. पूर्णिया लोकसभा से नामांकन के लिए पप्पू यादव घर से निकल चुके हैं. समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वे नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे. नामांकन से ठीक पहले पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करता रहूंगा.

इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करुंगा

बात दें कि कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ पूर्णिया से बतौर निर्दलीय अपना नामांकन फाइल करेंगे. नामांकन से पहले पप्पू यादव ने कहा, “आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. मैं I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो, इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए.

लालू की दोनों बेटियों की करुंगा मदद

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के बारे में पिछले 14 दिनों से लोग पूछ रहे हैं. मैंने कहा लालू यादव से भी यही बात कहता हूं कि पूर्णिया ने मुझे कभी हारने नहीं दिया और मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा और अगर मैं यहां से चला गया तो यह मेरे लिए आत्मघाती होगा. मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. मैं लालू यादव की दोनों बेटियों के संसदीय क्षेत्र में भी जाकर उनकी मदद करुंगा.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

वहीं, इस दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि वे नफरत की राजनीति छोड़ें. मोहब्बत भी कर लेते अपने इंडिया गठबंधन से. राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं होती. मुझे हमेशा लालू यादव के आशीर्वाद की उम्मीद है. मेरा समर्पण यहां के लोगों के पास है. मैं बिहार के लोगों से प्यार करता हूं. मैं लोगों की इज्जत भी करता हूं.

मधेपुरा से चुनाव लड़ने का ऑफर ठुकराया

पप्पू यादव ने कहा कि मुझे आरजेडी के एक नेता ने मधेपुरा से चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने कहा कि पूर्णिया से आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन मधेपुरा से नहीं. आरजेडी चाहे तो बीमा भारती को मधेपुरा से चुनाव लड़ा सकती है.

ज्ञात हो कि पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले हाल में ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. पप्पू यादव पूर्णिया से कांग्रेस का टिकट चाह रहे थे, लेकिन सीट बंटवारे में पूर्णिया और मधेपुरा दोनों सीटें आरजेडी के खाते में चली गई. जिसके बाद वो आज निर्दलीय नामांकन करने जा रहे हैं.

टिकट कटने के बाद जानिए क्या बोले अतुल प्रधान? सपा ने तीसरी बार मेरठ से बदला अपना प्रत्याशी

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This