Lok Sabha Elections 2024: प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, ‘राहुल गांधी महापुरुष हैं; वो महात्मा गांधी का सपना पूरा कर रहे…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है. वहीं, अब दो चरणों के मतदान बाकी हैं. कुल मिलाकर अब लोकसभा चुनाव 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन लगातार 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है, वहीं, कांग्रेस और इंडी अलायंस में अपने जीत को लेकर कई बड़े दावे कर रही है. इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी महापुरुष हैं. जो काम बीजेपी नहीं कर पाई वो राहुल गांधी कर रहे हैं. वे महात्मा गांधी के सपनों को पूरा कर रहे हैं. आइए जानते हैं राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए क्या कुछ बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम…?

महात्मा गांधी के सपनों को पूरा कर रहे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी महापुरुष हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं. अभी वह 1 जून तक और भी बहुत कुछ कहेंगे. उन पर क्या कहा जा सकता है. राहुल गांधी का बहुत बड़ा उपकार है. महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. वो काम भाजपा भी नहीं कर पाई. लेकिन वो काम राहुल गांधी कर रहे हैं

कांग्रेस को खत्म कर रहेें राहुल गांधी

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने का काम कर रहे हैं. वह बहुत अच्छी तरह से बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि देशभर के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से वाकिफ हैं. प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि 04 जून के बाद कांग्रेस अब तक की सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी.

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है. छठे चरण में बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में इनज जगहों पर आज यानी 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा.

More Articles Like This

Exit mobile version