Bihar Election Results: राघोपुर सीट पर जबरदस्त मुकाबला, तेजस्वी चल रहे पीछे, भाजपा के सतीश दे रहे कडी चुनौती

Must Read

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है. बता दें कि वैशाली जिले के राघोपुर बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. राघोपुर विधानसभा हॉट सीट मानी जाती है. यहां से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं. तेजस्वी को लगातार भाजपा के प्रत्याशी सतीश कुमार चुनौती दे रहे हैं.

तेजस्वी के भाई तेजप्रताप ने प्रेम कुमार को उतारा

वहीं इस सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की टिकट पर राघोपुर से चंचल कुमार चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी के भाई तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को यहां से उतारा है. आज नतीजों से साफ हो जाएगा कि राघोपुर का ताज किसके सिर सजेगा.

राघोपुर विधानसभा का ताजा अपडेट्स

8 राउंड

8 राउंड के बाद 585 वोटों के साथ तेजस्वी यादव फिर आगे निकल गए हैं.

सात राउंड

सात राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव 343 वोटों से पीछे हो गए हैं. भाजपा के सतीश कुमार एक बार फिर आगे चल रहे हैं.

छठा राउंड

छठे राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने कमबैक कर लिया है. वो 219 सीटों से आगे चल रहे हैं.

चौथा राउंड

तेजस्वी प्रसाद यादव राजद – 14583

सतीश कुमार भाजपा – 17599

3016 से सतीश कुमार आगे

तीसरा राउंड

तीसरे राउंड में भाजपा के सतीश कुमार 1273 से आगे, तेजस्वी पीछे.

पहला राउंड

तेजस्वी प्रसाद यादव राजद 4463

सतीश कुमार भाजपा 3570

क्यों खास है राघोपुर सीट

पूर्व विधायक सतीश कुमार वर्ष 2010 में जदयू उम्मीदवार के रूप में राघोपुर से प्रत्याशी थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इसी क्षेत्र से पहली बार हराकर विधायक निर्वाचित हुए थे. उसके बाद वर्ष 2015 एवं 2020 में तेजस्वी यादव से सतीश कुमार पराजित हो गए थे. इस बार फिर सतीश कुमार भाजपा उम्मीदवार हैं.

हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सीट

राघोपुर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है. जिला वैशाली लगता है. ये हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है. 1977 में हुए चुनाव में यहां जनता पार्टी के बाबूलाल शास्त्री ने चुनाव जीता था. 2020 में आरजेडी के तेजस्वी यादव यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने. इस सीट पर लालू यादव के परिवार का दबदबा रहता है.

दो धाराओं के मध्य स्थित नदी द्वीप

राघोपुर बिहार के वैशाली जिले का सामुदायिक विकास खंड है. यह गंगा नदी की दो धाराओं के मध्य स्थित नदी द्वीप है. यह पीपा पुल की सहायता से पटना से जुड़ता है. यहां पर कई गांव हैं. जैसे जुड़ावनपुर करारी, जुड़ावनपुर बरारी, बीरपुर, लाल दियर.

इसे भी पढ़ें. नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की जीत, देवयानी ने हर्षदेव को 24 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया

Latest News

“ये जनता की जीत,” अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त के बाद Maithili Thakur ने दी प्रतिक्रिया

Bihar Election Result: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी...

More Articles Like This