राहुल गांधी आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन, ‘रायबरेली’ से कांग्रेस ने बनाया है प्रत्याशी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी ने रायबरेली से अपना उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा था कि उनको अमेठी से चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि अब सभी कयासों पर विराम लग गया है. आज सुबह ही पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लिस्ट में राहुल गांधी का नाम है जिनको पार्टी ने रायबरेली से उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, एल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. आज ही ये दोनों नेता अपना नामांकन करेंगे. दरअसल, आज पांचवें चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. इन दोनों सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है.

प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव?

जानकारी दें कि कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों सीटें कांग्रेस की पारंपरिक सीटें मानी जाती हैं. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. अब सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से साल 2019 में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी.

राहुल गांधी आज करेंगे नामांकन

अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर चुनाव 20 मई को होने को हैं. ऐसे में दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि 03 मई यानी आज शुक्रवार है. खबर है कि कांग्रेस पार्टी अमेठी और रायबरेली में रोड शो भी करेगी. रायबरेली में राहुल गांधी रोड शो करेंगे. इस रोड शो में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 12:15-12:45 के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए आज का नया रेट

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version