आम मुंबईकर लड़ेगा मुंबई महानगर पालिका का चुनाव, महायुति की जीत तय: आचार्य पवन त्रिपाठी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई भाजपा के महामंत्री एवं सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी (Acharya Pawan Tripathi) मुंबई महानगर पालिका के चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. आमजन के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए उन्‍होंने आज कहा कि यह चुनाव आम मुंबईकर खुद लड़ेंगे. मुंबई की जनता मकर संक्रांति पर महायुति को वोट देकर शहर के विकास और सुरक्षा का नया दौर शुरू करेगी.

आचार्य पवन त्रिपाठी ने पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा, इन शीर्ष नेताओं ने मुंबई को नया रूप दिया है. अब कोस्टल रोड, अटल सेतु और मुंबई मेट्रो जैसी परियोजनाएं चल रही हैं. ये सभी काम 2030 तक पूरे हो जाएंगे.

ट्रिपल इंजन सरकार मुंबई को सुरक्षित रखेगी

आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि इलाके में विकास के साथ सुरक्षा भी जरूरी है. आचार्य पवन त्रिपाठी का मानना है कि ट्रिपल इंजन सरकार ही मुंबई को सुरक्षित रख सकती है. इसलिए जनता मनपा में महायुति का महापौर चुनेंगी. उन्‍होंने अपने एक्स अकाउंट पर जारी प्रेस रिलीज में यह बात कही.

श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष हैं पवन

आचार्य पवन त्रिपाठी श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष और मुंबई भाजपा के महामंत्री हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में मुंबई मनपा चुनाव पर बात की. उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व में हिंदुत्व का झंडा फडकेगा. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी-सीएम फडणवीस के प्रोजेक्ट 2030 तक पूरे होंगे. इसलिए ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है.

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version