56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत अनुपम खेर की तीन फिल्में होगी प्रदर्शित

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

56th International Film Festival of India: वरिष्ठ फिल्‍म अभिनेता अनुपम खेर के करियर के लिए उनकी फिल्‍म ‘तन्वी द ग्रेट’ काफी हिट फिल्म साबित हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन खुद अनुपम खेर ने किया है, जो बैक टू बैक अवॉर्ड हासिल कर रही है. अब उनकी फिल्म 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर जानकारी शेयर की है. दोनों फिल्मों को आज से शुरू हो रहे 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित करने का मौका मिला है.

अनुपम खेर ने जाहिर की खुशी

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस साल 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुझे अपनी तीन फिल्मों के प्रदर्शन का सौभाग्य और सम्मान मिला है. इसमें हमारी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’, और फिल्म ‘कैलोरी’ शामिल हैं.

‘हार मानना कोई विकल्‍प नहीं’

फिल्‍म अभिनेता ने आगे कहा कि “मैं इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में एक मास्टर क्लास भी आयोजित करूंगा, जिसका विषय होगा ‘हार मानना ​​कोई विकल्प नहीं है.’ उन्‍होंने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने काम को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और उनमें से एक मैं हूं. मेरे 41 साल के करियर और 549 फिल्मों के बाद, ये साल मेरे लिए बेमिसाल रहा है.  चलिए सिनेमा की भव्य भावना का जश्न मनाते हैं गोवा में.”

दुनियाभर के कलाकारों के लिए स्क्रीनिंग का मौका

बता दें कि 20 नवंबर यानी गुरुवार से 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हो रहा है. महोत्सव में शामिल होने के लिए बी टाउन के निर्माता और निर्देशक गोवा रवाना हो रहे हैं. ये फिल्म फेस्टिवल 8 दिनों तक चलने वाला है, जिसमें दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की श्रेष्ठ फिल्मों को स्क्रीनिंग का मौका दिया जाता है.

क्‍या है इस महोत्‍सव का उद्देश्‍य?

इसके अलावा फिल्मों को अच्छे टॉपिक और रचनात्मक तरीके से बनाने के लिए पैनल चर्चा और मास्टरक्लास भी आयोजित होती है.  56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रेरित करना है और साथ ही भारत की कला, संस्कृति और विरासत को भी आगे ले जाना है.

भांजी से प्रेरित होकर बनाई फिल्‍म

दरअसल, ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म अनुपम खेर के लिए बहुत खास फिल्म है. ये फिल्म उन्होंने अपनी भांजी से प्रेरित होकर बनाई है,जोकि ऑटिज्म से पीड़ित है. बता दें कि ऑटिज्म पीड़ित होने के बाद बच्चों को जिंदगी में किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है ये फिल्म उन्हीं परेशानियों को दिखाती है.

इसे भी पढें:-एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की सड़क हादसे में मौत, आशुतोष राणा के नाटक ‘हमारे राम’ में कर रही थीं अभिनय

Latest News

कनाडा बॉर्डर पर पकड़ा गया हत्या का आरोपी, भारत में वारदात को अंजाम देने के बाद भागा था अमेरिका

Washington: कनाडा भाग रहे भारत में हत्या के आरोपी विशाल कुमार को अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने...

More Articles Like This

Exit mobile version