Amritsar Encounter: बुधवार की देर रात अमृतसर में पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर को ढेर कर दिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से असलहा बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
कुछ ही दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था हैरी
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस की कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर को ढेर कर दिया. हैरी कुछ ही दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था, लेकिन रिहाई के बाद वह दोबारा अपराधी गतिविधियों में सक्रिय हो गया था.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जेल से छूटने के बाद हैरी ने फिर से टारगेट किलिंग की नई योजना बनानी शुरू कर दी थी. पुलिस को बुधवार रात को हैरी की लोकेशन की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम ने उस पर कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही हैरी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फरार सनी की दलाश में पुलिस दे रही दबिश
मुठभेड़ के दौरान उसका करीबी साथी सनी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं. अधिकारियों के मुताबिक, सनी भी हैरी के साथ हथियारों की सप्लाई और गैंगस्टर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि हैरी के मारे जाने से पंजाब के सक्रिय गैंग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
पुलिस उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और फरार साथी सनी के कनेक्शन की जांच में जुटी है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही सनी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.