चुनाव भी लड़ना चाहते थे वरिंदर सिंह घुमन, इससे पहले ही दुनिया को कह दिया अलविदा, हार्ट अटैक ने ले ली जान!

Punjab: बॉडीबिल्डर से अभिनेता बने वरिंदर सिंह घुमन 2027 में पंजाब में विधानसभा का चुनाव भी लड़ना चाहते थे. उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त की थी. बता दें कि 42 वर्षीय वरिंदर सिंह घुमन अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. पंजाब के लोग अभी सिंगर राजवीर जवांदा के निधन का गम भूले भी नहीं थे कि वरिंदर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

इसके बाद वह वहां से कभी लौटे ही नहीं

अभिनेता को कंधे में दर्द हो रहा था और वह इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल गए थे. इसके बाद वह वहां से कभी लौटे ही नहीं. वरिंदर का अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने पुष्टि की कि वरिंदर ने 10 अक्टूबर को शाम लगभग 5.30 बजे अंतिम सांस ली. भतीजे अमनजोत सिंह घुमन ने जालंधर में पत्रकारों को बताया कि अभिनेता को शाम को अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा.

पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अगेन’ में भी किया था काम

घुमन ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ 2023 में आई फिल्म ‘टाइगर-3’ और 2014 में आई ‘रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स’ और 2019 में आई ‘मरजावां’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 2012 में पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अगेन’ में भी काम किया था. छह फुट दो इंच लंबे घुमन ने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था.

वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे अपने वर्कआउट वीडियो

गुरदासपुर के मूल निवासी घुमन वर्तमान में जालंधर में रह रहे थे, जहां उनका एक जिम भी था. एक शाकाहारी बॉडीबिल्डर के रूप में जाने जाने वाले घुमन का फिटनेस के प्रति जुनून था. वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करते थे. विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने घुमन को पंजाब का गौरव और उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

इसे भी पढ़ें. पश्चिमी एशिया का दौरा करेंगे ट्रंप, इजरायल की संसद को करेंगे संबोधित, नेतन्याहू के प्रस्ताव पर बोले-मैं तैयार हूं!

More Articles Like This

Exit mobile version