सनी देओल की Border 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, वरुण धवन की बनेंगी प्रमिका

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Border 2: ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘इश्क इन द एयर’, ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’, और ‘लंदन फाइल्स’ में अपने दमदार अभिनय से सबकों चौंकाने वाली अभिनेत्री मेधा राणा ‘बॉर्डर 2’ में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

मेधा ने अपनी काबिलियत से किया प्रभावित

मेधा के चुनाव को लेकर निर्माता भूषण कुमार ने कहा, ”हमारे लिए किसी ऐसी अभिनेत्री को ढूंढना बेहद जरूरी था जो स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र की भाषा, भाव, और असली माहौल को फिल्म में सही तरीके से दिखा सके. मेधा ने अपनी काबिलियत से सबको प्रभावित किया, खासकर क्षेत्र की बोली, बोलने के तरीके, और अभिनय में भावों की गहराई ने सभी को चौंका दिया. हमें पूरा विश्वास है कि मेधा इस रोल में बिल्कुल परफेक्ट है.” बता दें कि मेधा सैन्य परिवार से आती है.

Border 2 एक भावना है

प्रोड्यूसर निधि दत्त ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक भावना है. इसमें गहरा एहसास और अटूट जज्बा है. मेधा को कास्ट करने के बारे में उन्होंने कहा, ”फिल्म में डायरेक्टर से लेकर सभी कलाकारों का चुनाव इस वजह से किया गया है ताकि एक ऐसी कहानी दिखाई जा सके जो सच्ची और प्रेरणादायक लगे. मेधा राणा और वरुण धवन साथ मिलकर फिल्म में एक नई ताजगी लाएंगे; यह जोड़ी कहानी को खूबसूरत बना देगी.” फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशक अनुराग सिंह हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है.

‘बॉर्डर’ का सीक्वल है ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी. उसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी गुलजार, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी लीड रोल में थे. वहीं ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा- ‘उनके आशीर्वाद से मिला मन को सुकून’

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This