Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को हाल ही में अमेरिका (America) में एक खास सम्मान से सम्मानित किया गया है. अभिनेत्री की प्रतिभा, मेहनत और कला को देखते हुए उन्हें बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (Bihar Jharkhand Association of North America) द्वारा एप्रिसिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड भारतीय संस्कृति और भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह के योगदान को दर्शाता है.
क्या बोलीं अक्षरा सिंह ?
अक्षरा सिंह इस सम्मान को पाकर बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ इस खुशी को साझा किया. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड लेते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कभी सोचा नहीं था कि बिहार के एक छोटे से कोने से चलकर अमेरिका की धरती पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करूंगी. आज जब बीजेएएनए यूएसए से मुझे एप्रिसिएशन अवॉर्ड मिला, तो वह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं था, वह मेरी मेहनत, संघर्ष और सपनों की जीत थी.
अक्षरा ने कैप्शन में आगे लिखा, भारत से इतनी दूर आकर जब लोग बिहार का नाम सम्मान और सराहना के साथ लेते हैं, तो लगता है जैसे वर्षों की तपस्या रंग लाई है. उस मिट्टी से जुड़ाव, जिसने मुझे सब कुछ सिखाया और आज उसी मिट्टी की खुशबू को मैंने अमेरिका तक पहुंचाया। यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं है, यह हर उस लड़की का है जो बड़े सपने देखती है, हर उस इंसान का है जो अपनी जड़ों से जुड़े रहकर आगे बढ़ता है.
अभिनेत्री ने पोस्ट के आखिर में लिखा, दिल से धन्यवाद बीजेएएनए यूएसए को, इतनी दूर होकर भी अपने लोगों को जोड़ने, पहचान देने और सम्मानित करने के लिए. आज एक भारतीय, एक बिहारी होने पर पहले से कहीं ज़्यादा गर्व महसूस हो रहा है.