फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, सिंगर-एक्टर Rishabh Tandon ने दुनिया को कहा अलविदा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rishabh Tandon: सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन उर्फ ‘फकीर’ का 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना दिल्ली में तब हुई जब वह अपने परिवार से मिलने आए थे. अचानक आई इस निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और पूरे इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है.

मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहते थे Rishabh Tandon

ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे. वह संगीत के प्रति समर्पित कलाकार थे और एक दयालु व मिलनसार इंसान भी थे. जानवरों के प्रति उनका गहरा लगाव था. ऋषभ ने अपने करियर में संगीत और अभिनय दोनों क्षेत्रों में खास मुकाम बनाया. वह एक बेहतरीन सिंगर और संगीतकार थे. उनके कई गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हुए. उनका स्टेज नाम ‘फकीर’ था. उनके लोकप्रिय गानों में ‘कोई बात है’, ‘अजनबी शहर’, ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’, और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रसना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया.

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

निधन की खबर के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ऋषभ टंडन की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की. एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी. वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए.

लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे

उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था. ऋषभ टंडन का निधन संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका संगीत और अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान की Thamma ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Latest News

Nepal: नेपाल के शिक्षण संस्थानों को भारत ने दान की 81 बसें, दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देगी यह पहल

Nepal: नेपाल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को भारत सरकार ने 81 स्कूल बसें दान की हैं. भारत सरकार ने...

More Articles Like This

Exit mobile version