Nigeria Fuel truck Explodes: नाइजारिया में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में कम से कम 31 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हादसे का कारण हैसोलीन से भरे एक टैंकर में विस्फोट होना बताया गया है. कई वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो गए.
बयान में पुलिस प्रवक्ता वसीउ आबिदीन ने कहा…
इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी है. एक बयान में पुलिस प्रवक्ता वसीउ आबिदीन ने कहा कि नाइजर राज्य के बिदा क्षेत्र में ट्रक के पलट जाने के बाद विस्फोट हुआ. स्थानीय निवासी फैलते ईंधन को इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्होने कहा कि इस विस्फोट में 17 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे की जांच जारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चालक, टैंकर के मालिक की पहचान करने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है. नाइजर राज्य के गवर्नर उमरु बागो ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि लोग खतरे के बावजूद पलटे हुए टैंकरों से पेट्रोल इकट्ठा करने चले गए. बागो ने कहा, “यह लोगों और राज्य सरकार के लिए एक और दर्दनाक घटना है.”
नाइजारिया में बढ़ी है सड़क दुर्घटनाएं
हाल के महीनों में नाइजर राज्य में भारी ट्रकों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके लिए खराब सड़कों और रेल नेटवर्क के अभाव को जिम्मेदार ठहराया गया है. यह राज्य उत्तरी और दक्षिणी नाइजीरिया के बीच माल की आवाजाही के लिए एक प्रमुख पारगमन केंद्र है.