Faizabad Election Result: फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी को मिली हार पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, बोलीं- “ये तो सच है कि भगवान है”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Faizabad Election Result: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आ गए हैं. लेकिन, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि सत्ता की कमान कौन सा राजनीतिक दल संभालेगा. बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने कई हाई-प्रोफाइल सीट को गंवाया है. जिनमें राम नगरी अयोध्या यानी फैजाबाद की लोकसभा सीट भी शामिल रही.

ऐसे में फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी को मिली हार पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तंज कसा है. बता दें कि स्‍वारा भास्‍कर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. अक्सर वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्‍यम से भाजपा पर निशाना साधती रहती हैं. इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाओं के बाद स्वरा भास्‍कर को एक और मौका मिल गया है.

भाजपा पर स्वरा भास्‍कर ने कसा तंज 

अदाकारा स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अयोध्या में भाजपा की हार का जिक्र का किया गया है. स्वरा ने इस स्टोरी पर जय सिया राम का स्लोगन लिखा है. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में हम हम साथ साथ हैं, फिल्म के गाने की लाइन ‘ये तो सच है कि भगवान है’ को लिखा है. इस प्रकार से अदाकारा ने भाजपा की हार पर मजाकिया पोस्ट शेयर किए हैं.

यह भी पढ़े: Kuno National Park: चीता गामिनी के एक शावक की मौत, मां के पास ही मिला मृत

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version