Cannes Film Festival 2025: विश्व प्रसिद्ध ईरानी फिल्मकार जफर पनाही ने अपनी फिल्म ‘इट वाज जस्ट ऐन एक्सीडेंट’ के लिए 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘पाल्मा डोर’ जीत लिया. कान के ग्रैंड थियेटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन ने जूरी की अध्यक्ष जुलिएट बिनोश के साथ जफर पनाही को बेस्ट फिल्म का ‘पाल्मा डोर’ पुरस्कार से सम्मानित किया.
जब जुलिएट बिनोश ने इस पुरस्कार के लिए जफर पनाही का नाम घोषित किया तो कुछ देर वे अपनी सीट पर ही ठिठके रहे. बाद में उन्होंने कहा कि’ मैं यहां अकेले कैसे खुश हो सकता हूं जबकि मेरे देश ईरान में मेरे कई साथी फिल्मकार और कलाकार जेल में बंद हैं और कई लोगों को फिल्में बनाने से रोक दिया गया है.” जफर पनाही भी जेल से हाल ही में रिहा हुए हैं. उन्हें 2010 में छह साल की सजा सुनाई गई थी और बीस साल तक उन्हें फिल्म बनाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वे वर्षों तक तेहरान में हाऊस अरेस्ट में रहे.
